UPTET पेपर लीक मामले में STF का एक्शन जारी- अब तक 29 आरोपी अरेस्ट
UPTET पेपर लीक मामले में STF का एक्शन जारी- अब तक 29 आरोपी अरेस्टSocial Media

UPTET पेपर लीक मामले में STF का एक्शन जारी- अब तक 29 आरोपी अरेस्ट

UPTET Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच रही STF ने आरोपियों पर एक्‍शन लेते हुए अब तक 29 आरोपियों को अरेस्‍ट किया...

UPTET Paper Leak Case: कई बार परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र लीक हो जाता है, जिसके चलते परीक्षा को निरस्त कर दिया जाता है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लीक होने के कारण यह परीक्ष रद्द कर दी गई है और अब इस मामले में UP एसटीएफ का आरोपियों पर एक्शन जारी है, जिसमें बड़ी सफलता हाथ लग रही है।

अब तक 29 आरोपी अरेस्ट :

दरअसल, UPTET पेपर लीक मामले की जांच की जिम्‍मेदारी STF के हाथ में है, जिसके चलते UPSTF ने प्रयागराज, लखनऊ, कौशांबी, मेरठ से लेकर गोरखपुर और वाराणसी में छापेमारी की। इस दौरान यूपी STF ने इस मामले को लेकर अभी तक 29 आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है।

अब एक महीने बाद होगी परीक्षा :

इसके अलावा राज्‍य की योगी सरकार की ओर से यह कहा गया कि, ''TAT पुन:-परीक्षा पारदर्शी तरीके से एक महीने के अंदर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षार्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।''

तो वहीं, यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए यह बताया कि, ''यूपी टेट की दो पाली में परीक्षा होनी थी, जिसमें 19 लाख 99 हज़ार 4 सौ 18 अभ्यार्थी शामिल होने थे।'' तो वहीं, मामले में पेपर लीक होने के बाद अभी तक प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, कौशांबी और प्रयागराज से 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस परीक्षा को 1 महीने में कराया जाएगा। साथ ही अभ्यार्थियों से इसके लिए अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच यूपी STF से कराई जा रही है।

यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने भी कहा, अध्यापक पात्रता परीक्षा-टेट का प्रश्नपत्र लीक करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ मामले में शामिल लोगों पर गैंगस्टर कानून के अंतर्गत कार्रवाई करने और उनकी संपत्ति जब्त करने के आदेश दिये थे।राज्य सरकार यूपीटेट उम्मीदवारों के साथ है। उत्तर प्रदेश पुलिस का विशेष कार्यबल प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co