जेएनयू कैंपस में छात्र-छात्राओं का जोरदार विरोध-प्रदर्शन

जेएनयू कैंपस में फीस वृद्धि के साथ अन्य मांगों को लेकर छात्र-छात्राएं जोरदार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां एक तरफ जेएनयू में उपराष्ट्रपति अंदर बैठे हुए हैं और बाहर छात्रों का प्रदर्शन जारी है।
JNU Campus Students Protest
JNU Campus Students Protest Social Media

राज एक्‍सप्रेस। देश के नामी संस्थानों में शुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU Campus Students Protest) में आज अर्थात 11 नवंबर को छात्र-छात्राएं जोरदार विरोध-प्रदर्शन कर रहे है, उनका यह प्रदर्शन फीस वृद्धि व अपनी कई मांगों को लेकर सुबह से ही बवाल मचाएं हुए हैै, छात्र और पुलिस बल आमने-सामने हैं।

भारी संख्या में सीआरपीएफ और पुलिस जवान तैनात :

छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं। वहीं, जेएनयू में दीक्षांत समारोह भी चल रहा है, जिसमें उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू भी मौजूद हैं एवं बाहर छात्र-छात्राओं को प्रदर्शन जारी है। तकरीबन 10 बजे उपराष्ट्रपति नायडू इस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच थे, जैसे ही वह हॉल में दाखिल हुए, वैसे ही बाहर छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

पुलिस छात्रों से कर रही अनुरोध :

बतातेे चलें कि, जेएनयू कैंपस में पिछले 15 दिनों से छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस छात्रों से अनुरोध कर रही है कि, शांति व्यवस्था बनाए रखें, लेकिन प्रदर्शन कर रहे छात्रों का यह कहना है कि, ''हम फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, जेएनयू में 40 फीसद छात्र गरीब परिवारों से आते हैं, ऐसे में कैसे हम शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे।''

प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने आगे यह भी कहा-''बिना सस्ती शिक्षा के जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह उन्हें मंजूर नहीं है।'' इसके साथ ही उनका यह कहना भी है कि, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं प्रदर्शन जारी रहेगा।

क्‍या है प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग-

  • फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस लिया जाए।

  • हॉस्टल में छात्रों से कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाए।

  • हॉस्टल में आने-जाने के लिए समय सीमा को खत्म किया जाए।

  • हॉस्टल में ड्रेस कोड नहीं लागू किया जाए।

  • नया हॉस्टल मैन्यू पूरी तरह रद्द किया जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com