UP: बुलेट सवार मनचलों की छेड़खानी से होनहार छात्रा की सड़क हादसे में मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 4 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप पर US में पढ़ने वाली छात्रा के साथ राह चलते मनचलों की हरकतों के कारण सड़क हादसे में मौत हो गई।
होनहार छात्रा की सड़क हादसे में मौत
होनहार छात्रा की सड़क हादसे में मौतSocial Media

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक होनहार छात्रा के साथ राह चलते मनचलों की हरकतों के कारण एक परिवार का सपना बिखर गया। एक गरीब परिवार की बेटी ने अपने मेहनत के बल पर कामयाबी पाकर अमेरिका (USA) में पढ़ाई करती थी, लेकिन बीते दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हादसे का शिकार होने से उसकी मौत हो गई।

US में मिली थी 4 करोड़ की स्कॉलरशिप :

गौतमबुद्धनगर के दादरी की निवासी युवती सुदीक्षा भाटी ने बुलंदशहर से स्कूली पढ़ाई पूरी की, कक्षा 12वीं में CBSE से 98% मार्क्स लाकर अपने जिले में टॉप किया था। एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली युवती को अमेरिका (USA) में करीब 4 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्‍त हुई, स्कॉलरशिप पर अमेरिका के बॉब्सन में पढ़ाई कर रही थीं। सुदीक्षा के पिता चाय बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति और सामाजिक रूढ़ियों को तोड़कर सुदीक्षा ने न सिर्फ अपनी पढ़ाई जारी रखी, बल्कि अब अमेरिका में पढ़ने का अपना सपना भी पूरा कर रही थीं।

मामा के घर जा रही थीं सुदीक्षा :

बताया जा रहा है कि, कोरोना संक्रमण काल के दौर में अपने घर लौटीं सुदीक्षा को 20 अगस्त को वापस अमेरिका लौटना था, लौटने से पहले वह अपने मामा के पास जा रही थीं। जब ये हादसा हुआ उस वक्‍त सुदीक्षा अपने चाचा के साथ बाइक पर मामा के घर औरंगाबाद जा रही थीं।

सुदीक्षा भाटी के परिजनों का आरोप है कि, ''जब बाइक से वह औरंगाबाद जा रहे थे, तब उनकी बाइक का बुलेट सवार दो युवकों ने पीछा किया। कभी युवक अपनी बुलेट को आगे निकालते तो कभी छात्रा पर कमेंट पास करते, इतना ही नहीं, ये सिरफिरे चलते-चलते स्टंट भी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बुलेट सवार युवकों ने अपनी बाइक का ब्रेक लगा दिया और बुलेट की टक्कर सुदीक्षा की बाइक से हो गई, बाइक गिर गई और सुदीक्षा घायल हो गईं, सुदीक्षा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और उनके चाचा को गंभीर चोट आई है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com