होली की छुट्टियों के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कामकाज रहेगा जारी

पहली बार सुप्रीम कोर्ट के CJI ने एक अहम निर्णय लिया है कि, वह छुट्टियों के दौरान अवकाशकालीन पीठ गठित करेगा, जो होली की सप्‍ताह भर की छुट्टियों में भी काम करेगी।
होली की छुट्टियों के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कामकाज रहेगा जारी
होली की छुट्टियों के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कामकाज रहेगा जारीSocial Media

हाइलाइट्स :

  • होली की छुट्टियों पर सुप्रीम कोर्ट ने पहली बार लिया अहम निर्णय

  • सप्‍ताह भर की होली की छुट्टियों में SC में बैठैगी अवकाशकालीन पीठ

  • होली की छुट्टियों के दौरान भी काम करेगी अवकाश पीठ

  • कोर्ट एक अवकाशकालीन पीठ करेगा गठित: अरविंद बोबडे

राज एक्‍सप्रेस। देश की सर्वोच्च न्यायालय या कहे सुप्रीम कोर्ट कई फैसलों के खिलाफ अपील सुनता है और अपना निर्णय सुनाता है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में लंबित व कई महत्वपूर्ण याचिकाओं को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने एक अहम निर्णय लिया है और ऐसा पहली बार है कि, CJI द्वारा लिए गए इस निर्णय के तहत होली पर मिलने वाली 7 तीनों की छुट्टियों के दौरान सुप्रीम कोर्ट में अवकाशकालीन पीठ बैठेगी और कामकाज जारी रहेगा।

अवकाशकालीन पीठ होगी गठित :

मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने आज गुरुवार को यह जानकारी दी है कि, होली की सप्ताह भर चलने वाली छुट्टियों के दौरान अत्यंत महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट एक अवकाशकालीन पीठ गठित करेगा।

एक अवकाशकालीन पीठ गठित की जाएगी और यह पीठ सुप्रीम कोर्ट में काम करेगी। हालांकि, यह पीठ होली वाले दिन यानि 10 मार्च को छोड़कर पूरे सप्‍ताह काम करेंगी।
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे

बता दें कि, मुख्य न्यायाधीश द्वारा यह जानकारी तब सामने आई जब एक वकील ने एक मामले का उल्लेख किया और तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया।

सुप्रीम कोर्ट में अब तक अवकाश पीठ केवल गर्मियों की छुट्टी के दौरान ही अदालत में बैठती थी, लेकिन अब CJI शरद अरविंद बोबडे के निर्णय के तहत होली की छुट्टियों में भी अवकाशकालीन पीठ कोर्ट में बैठेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co