यूपी में विदेशी जमातियों के क्वारन्टीन खत्म होते ही लिया एक्शन

उत्‍तर प्रदेश में विदेशी जमातियों के क्वारन्टीन खत्म होते ही 17 विदेशियों पर वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए जेल भेजा गया हैं।
यूपी में विदेशी जमातियों के क्वारनटीन खत्म होते ही लिया एक्शन
यूपी में विदेशी जमातियों के क्वारनटीन खत्म होते ही लिया एक्शनSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। देश में कोरोना वायरस की महामारी की आपदा के बावजूद भी तबलीगी जमात में शामिल हुए कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बाद उन्‍हें क्वारन्टीन में रखा गया था और जब जमातियों का क्वारनटीन खत्म हुआ तो तुरंत ही तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

17 विदेशी जमातियों के खिलाफ एक्‍शन :

दरअसल, उत्तर प्रदेश में क्वारन्टीन खत्म होते ही तबलीगी जमात पर कार्रवाई शुरु हुई, इस दौरान 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिनमें से 17 विदेशी जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर जेल भेज गया है।

इन धाराओं के तहत हुआ मुकदमा दर्ज :

इन सभी जमातियों पर बहराइच की नगर कोतवाली में धारा 269, 270, 271, 188 महामारी अधिनियम (1897) की धारा 03, पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12(3), विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14(b), 14(c) और आपदा प्रबंधन अधिनियम (2005) की धारा 56 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि, बहराइच पुलिस द्वारा शहर की ताज और कुरैश मस्जिद से इंडोनेशिया और थाइलैंड मूल के 17 विदेशियों समेत 21 जमातियों को पकड़ा था, कोरोना संक्रमण न फैले इस कारण इन लोगों को क्वारन्टीन में रखा गया था। हालां‍कि, इनकी कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थीं।

वहीं, पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा द्वारा ये जानकारी प्राप्‍त हुई है कि, 31 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि, तबलीगी जमात में शामिल लोग शहर की कुरैश और ताज मस्जिद में छिपे हैं। इसके बाद छापेमारी हुई तो ताज मस्जिद से 2 भारतीय समेत 7 थाइलैंड मूल के विदेशी जमाती और कुरैश मस्जिद से 2 भारतीय समेत 10 इंडोनेशियन विदेशी जमाती पकड़े गए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com