J&K: कुलगाम में आतंकवादी ठिकाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़
J&K: कुलगाम में आतंकवादी ठिकाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़Social Media

J&K: कुलगाम में आतंकवादी ठिकाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़

दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों की साजिश एक बार फिर नाकाम हुई, यहां के कुलगाम जिले में पुलिस ने आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया एवं कई हथियार व अन्य सामान बरामद किये हैं।

राज एक्‍सप्रेस। देश में कोरोना काल की महामारी के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की चालाकी कम होने का नाम नहीं ले रही है, वे एक न एक घटना को लेकर कुछ न कुछ साजिशों को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं, लेकिन सुरक्षाबलों के जवान उनकी सभी साजिशों को नाकाम कर देते हैं, क्‍योंकि अब दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से ये खबर सामने आई है कि, यहां पुलिस ने आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।

जंगलों में छिपे आतंकवादी :

बताया गया है कि, पुलिस ने आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ तो किया ही साथ ही उनके ठिकानों से कई हथियार और अन्य सामान भी बरामद किये हैं। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि, विश्वसनीय सूचना के आधार पर पता चला की कुपवाड़ा के अखाल-मलवान जंगलों में आतंकवादी छिपे हुए हैं। पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने रविवार को संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

आतंकवादियों के ठिकाने से कई सामान बरामद :

पुलिस अधिकारी द्वारा ये भी बताया गया है कि, तलाश अभियान के दौरान कुलगाम के अखाल-मलवान जंगल के इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। आतंकवादियों के ठिकाने से एके राइफल्स की एक मैगजीन, 30 राउंड गोलियां, एक गैस सिलेंडर और अन्य सामान बरामद किया गया है।

देवसार पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज :

इसके साथ ही देवसार पुलिस थाने में इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया गया है और आतंकवादियों के ठिकाने से संबंधित मामले का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि, इन दिनों आतंकवादी कुछ न कुछ हरकतों को अंजाम देने की साजिश करने में जुटे हुए हैं। एक दिन पहले ही अनंतनाग के पोशकीरेरी क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था और इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com