J&K: अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में एक तरफ अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हो रही है, तो वहीं बारामुला जिले लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
J&K: अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़
J&K: अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़Social Media

राज एक्‍सप्रेस। देश में मंडराये कोरोना संकट के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मुसीबत बढ़ा रखी है, यहां आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का लगातार ऑपरेशन जारी है और आज रविवार तड़के फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।

आतंकियों के खिलाफ अभियान में लगी पुलिस :

बताया गया है कि, अनंतनाग के पोशकीरेरी क्षेत्र में दोनों की बीच मुठभेड़ हो रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें आतंकियों के खिलाफ अभियान में लगी हुई हैं। सूचना के अनुसार, माना जा रहा है कि, इलाके में 1 से 2 आंतकी छिपे हुए हैं।

बारामुला में लश्कर से जुड़े 3 लोग गिरफ्तार :

अनंतनाग मुठभेड़ के अलावा एक अन्य घटना बारामुला जिले से भी सामने आई है कि, उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर क्षेत्र में सोपोर-कुपवाड़ा रोड पर शेंगरगुंड में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किये गए। पुलिस ने बताया कि, तीनों की पहचान मुश्ताक अहमद मीर उर्फ लश्किरी, मुदसिर अहमद मीर और अतहर शमास के रूप में हुई एवं ये तीनों सोपोर के ब्राथ कलां इलाके के निवासी हैं। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार सुबह भी घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षा बलों के जवान गांव के सभी निकास मार्गों को सील कर जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, वहां छुपे आतंकवादियों ने उन पर अत्याधुनिक स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के मौजूद होने की रिपोर्ट हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co