Grenade Attack Anantnag
Grenade Attack Anantnag Social Media

जम्मू-कश्मीर: डीसी ऑफिस के बाहर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आज आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंककर हमले की घटना को अंजाम दिया है यह हमला अनंतनाग के डीसी ऑफिस के सामने हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।

हाइलाइट्स :

  • अनंतनाग में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला।

  • डीसी ऑफिस के बाहर फेंका ग्रेनेड।

  • आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाश अभियान शुरू।

  • अनंतनाग में हुए ग्रेनेड हमले में 10 लोग जख्मी

  • अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी पर तनाव की स्थिति।

राज एक्‍सप्रेस। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अज्ञात आतंकियों (Grenade Attack Anantnag) द्वारा आज 5 अक्टूबर को ग्रेनेड हमला किए जाने की खबर है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। खबरों के मुताबिक, बाइकसवार नकाबपोश हमलावरों ने डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के बाहर ग्रेनेड फेंक कर इस घटना को अंजाम दिया है।

डीसी ऑफिस के बाहर हुआ हमला :

अनंतनाग के डीसी ऑफिस के बाहर ये हमला हुआ है, यहां डीसी ऑफिस की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने आज सुबह करीब 11 बजे ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए। हालांकि जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा ये जानकारी मिली कि, आतंकवादियों से ग्रेनेड का निशाना चूक जाने के कारण वह सड़क के पास ही फट गया, जिससे वहां से गुजर रहे करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है, हमले की घटना को अंजाम देने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है, साथ ही आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है। वहीं सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस के आलाधिकारी ने बताया कि, ''अनंतनाग के डीसी ऑफिस के बाहर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया, इस हमले में वहां मौजूद स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।''

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के लगभग 2 महीने हो चुके हैं, और इसी के विरोध में आतंकियों ने यह कदम उठाया और अनंतनाग में ग्रेनेड हमले को अंजाम दिया, साथ ही पिछले कई दिनों से LoC से भी आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थें। अनुच्छेद 370 के बाद से घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com