जम्‍मू-कश्मीर:सेना के हाथ बड़ी कामयाबी- 24 घंटे में 9 आतंकी हुए ढेर
जम्‍मू-कश्मीर:सेना के हाथ बड़ी कामयाबी- 24 घंटे में 9 आतंकी हुए ढेरSocial Media

जम्‍मू-कश्मीर: सेना के हाथ बड़ी कामयाबी- 24 घंटे में 9 आतंकी हुए ढेर

जम्‍मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों का एनकाउंटर खत्म हो गया है और 4 आतंकियों को ढेर हुए। वहीं पिछले 24 घंटों में सुरक्षा बलों ने 9 आतंकी को मार गिराया है।

जम्‍मू-कश्मीर, भारत। जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादी कुछ न कुछ साजिशें रचने में लगे हैं, हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है और उनकी सभी साजिशों को नाकाम कर सेना को कामयाबी मिल रही है। अब हाल में ही ये खबर सामने आई है कि, दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में पिछले 24 घंटों में सुरक्षा बलों ने 9 आतंकी को मार गिराया है।

आज 4 आतंकी हुए ढेर :

दरअसल, भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शोपियां के पिंजौरा में एनकाउंटर चल रहा था, जो खत्म हो गया है एवं आज 4 आतंकियों को ढेर किया गया है, जो हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बताए जा रहे हैं, इसके अलावा इन चारों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद भी हुए हैं। हालांकि इसके एक दिन पहले यानी कल रविवार को शोपियां जिले के रेबन इलाके में 5 आतंकवादी ढेर हुए थे। देखा जाएं तो सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटे में हिज्बुल के 9 आतंकियों को मारा है।

वहीं, इस बारे में पुलिस का ये कहना है कि, शोपियां जिले के दक्षिण कश्मीर के पिंजुरा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आधी रात से शुरू हुई मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार दिया गया है, तीन जवान घायल हुए हैं लेकिन मामूली चोटें आई हैं।

आज सुबह आर्मी और सीआरपीएफ की यूनिट के साथ शुरू किए गए ऑपरेशन में सभी चार आतंकी मारे गए हैं. ये हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे और इनमें से दो हाई रैंक के और आतंकी संगठन के पुराने सदस्य थे, पिछले 24 घंटों में हिजबुल के 9 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
पुलिस डीजीपी

इसके अलावा एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, चार शव बरामद कर लिए गए हैं और उनकी पहचान की जा रही है, जबकि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है। कल इसी जिले के रेबन शोपियां में हुई मुठभेड़ में हिज्ब के एक शीर्ष कमांडर सहित 5 आतंकवादी मारे गए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co