दिल्‍ली: कोरोना संकटकाल में अब राजधानी में टिड्डी दल का आतंक

दिल्‍ली में टिड्डियों के बड़े दल ने हमला किया, पहले ये टिड्डी दल गुरुग्राम पहुंचा और फिर राजधानी में दस्‍तक दी। वहीं टिड्डी दल के हमले के मद्देनजर दिल्ली सरकार और स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
दिल्‍ली: कोरोना संकटकाल में अब राजधानी में टिड्डी दल का आतंक
दिल्‍ली: कोरोना संकटकाल में अब राजधानी में टिड्डी दल का आतंकSocial Media

दिल्‍ली, भारत। देशभर में एक तरफ खतरनाक कोरोना वायरस की महामारी का संकट व्याप्त है, तो वहीं दूसरी ओर टिड्डी दल एक के बाद एक राज्‍य में दस्‍तक देकर आतंक मचा रही है। अब हाल ही में दिल्‍ली में टिड्डी दल के धावा बोलने की खबरें सामने आ रही हैं।

दिल्‍ली-गुरुग्राम में टिड्डियों का हमला :

बताया गया है कि, टिड्डियों का बड़ा दल पहले पड़ोसी राज्‍य हरियाणा के गुरुग्राम से होते हुए अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली NCR के इलाके में दस्‍तक देकर हमला किया है। जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में टिड्डियों ने हमला किया और ये झुंड करीब 10 किलो मीटर लंबा है और इसे लेकर एटीएस ने हवाई जहाजों को टेक ऑफ करते समय विशेष ध्यान देने को कहा है।

गोपाल भार्गव ने बुलाई आपात बैठक :

टिड्डियों के बड़े झुंड के हमले के मद्देनजर दिल्ली सरकार और स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है, साथ ही इससे निपटने की तैयारी भी की जाने लगी है। तो वहीं बड़े पैमाने पर फसलें नष्ट करने वाले इस दल को देखते ही किसानों व प्रशासनिक अधिकारियों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं। इसी बीच दिल्ली के सामान्य प्रशासन और सिंचाई मंत्री गोपाल भार्गव ने आपात बैठक बुलाई है।

बता दें कि, कोरोना काल में लंबे समय से टिड्डियों के दलों ने अलग-अलग राज्यों में आतंक मचाकर सरकारों और किसानों की नाक में दम कर रखा है। सबसे पहले इस दल ने राजस्थान में दस्‍तक दी थी, इसके बाद से ही अलग-अलग प्रदेशों से होते हुए टिड्डियों का झुंड अब राजधानी दिल्ली और हरियाणा तक पहुंच गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com