बाराबंकी : एसटीएफ ने बाराबंकी में टिंकू कपाला को मार गिराया

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश : एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश में खूंखार अपराधी टिंकू कपाला को एक मुठभेड़ में मार गिराया। उसका साथी अँधेरे का लाभ उठा भागने में कामयाब हुआ।
एसटीएफ ने बाराबंकी में टिंकू कपाला को मार गिराया
एसटीएफ ने बाराबंकी में टिंकू कपाला को मार गिरायाSocial Media

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश पुलिस के लिये बड़ा सिरदर्द बना एक लाख रूपये का इनामी बदमाश टिंकू कपाला को पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में बाराबंकी जिले के सतरिख क्षेत्र में मार गिराया।

पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने बीती रात सतरिख क्षेत्र पर बदमाश की घेराबंदी की और उसे आत्मसमर्पण के लिये कहा लेकिन बदमाश ने पुलिस बल पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि लखनऊ के चौक इलाके का निवासी टिंकू उर्फ कमल किशोर की पुलिस को कृष्णा नगर क्षेत्र में मशहूर आभूषण प्रतिष्ठान से लूट समेत 24 से अधिक संगीन मामलों में अर्से से तलाश थी। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था।

श्री चतुर्वेदी ने बताया टिंकू कपाला पर उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में लूट व हत्या आदि के कई मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ के कृष्णानगर में पिछले साल आर के ज्वेलर्स शोरूम में हुई लूट में यह मुख्य अभियुक्त था। लूट के दौरान दो लोगों की हत्या की थी।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक शातिर बदमाश बाराबंकी के सतरिख की ओर अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा है। सूचना पर एसटीएफ की टीम ने सतरिख क्षेत्र में बमदाशों को घेर लिया। खुद को घिर देख उन्होंने एसटीएफ पर फायरिंग की। एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में टिंकू कपाला घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके पास से हथियार भी बरामद किया गया। पुलिस इसके फरार साथी की तलाश कर रही है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co