जम्मू-कश्मीर में 2 जगह एनकाउंटर-आतंकियों का कमांडर सेना के घेरे में

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 2 जगहों पर एनकाउंटर जारी है, एक जगह पर सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया, जबकि दूसरी ओर हिजबुल मुजाहिदीन का रियाज नायकू सेना के घेरे में है।
जम्मू-कश्मीर में 2 जगह एनकाउंटर-आतंकियो का कमांडर सेना के घेरे में
जम्मू-कश्मीर में 2 जगह एनकाउंटर-आतंकियो का कमांडर सेना के घेरे मेंPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। देश में खतरनाक कोरोना वायरस की महामारी के युद्ध स्‍तर के अलावा जम्‍मू और कश्‍मीर में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है और इस बार जम्मू कश्मीर में दो जगहों पर एनकाउंटर होने की खबरें सामने आई हैं, जिसका सुरक्षाबल भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

अवंतीपुरा और शार पम्पोर एरिया में एनकाउंटर :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहला एनकाउंटर देर रात अवंतीपुरा के शरशाली खिरयु क्षेत्र सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में हुआ। तो वहीं दूसरा एनकाउंटर पु​लवामा जिले के शार पम्पोर एरिया में शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, यहां सुरक्षाबलों को 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

अधिकारियों ने बताया कि, सुरक्षाबलों ने शारशाली गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। इस दौरान तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कीं।

सेना के घेरे में आतंकियों का कमांडर :

जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा इस बात की जानकारी सामने आई है कि, अवंतीपोरा में आतंकियों का कमांडर सेना के घेरे में है तथा दोनों ओर से गोलाबारी जारी है। तो वहीं, दूसरी ओर पुलवामा जिले के बेगपुरा में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी रियाज नायकू के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आनन-फानन में इलाके की घेराबंदी की, फिलहाल आतंकी रियाज नायकू घिर गया है तथा यहां भी दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है।

बता दें कि, इससे पहले जम्‍मू और कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले में भी सोमवार को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें CRPF के 3 जवान शहीद हो गए थे और 4 जवान घायल भी हुए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com