NIA व हरियाणा पुलिस के संयुक्त ऑप्रेशन मे दो मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस, एनआईए व पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑप्रेशन में पुलिस ने पंजाब के दो मोस्ट वांटेड व उनके एक मददगार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
NIA व हरियाणा पुलिस के संयुक्त ऑप्रेशन मे दो मोस्ट वांटेड गिरफ्तार
NIA व हरियाणा पुलिस के संयुक्त ऑप्रेशन मे दो मोस्ट वांटेड गिरफ्तारSocial Media

राज एक्सप्रेस। पुलिस के संयुक्त ऑप्रेशन में पुलिस ने पंजाब के दो मोस्ट वांटेड व उनके एक मददगार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक एवं सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ अरुण सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोस्ट वांटेड  रणजीत सिंह उर्फ चीता व उसका भाई गगनदीप उर्फ गगन निवासी पंजाब व मददगार जिला सिरसा के गांव बेगू निवासी गुरमीत सिंह के रुप में हुई है ।

उन्होंने बताया कि सिरसा पुलिस, एनआईए व पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने वर्ष 2019 में सदर अमृतसर थाने में दर्ज एनडीपीएस मामलें में करोड़ो रुपए की 532 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी व आतंकी संगठनों को आर्थिक मदद देने के मामलों में दो मोस्ट वांटेड व मददगार को गिरफ्तार किया है । रणजीत सिंह उर्फ चीता व उसका भाई गगनदीप उर्फ गगन एनआईए व पंजाब पुलिस को सदर अमृतसर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज अभियोग संख्या 18 व आतंकी संगठनों को मदद करने के मामले में दर्ज अभियोग संख्या 135 में मोस्ट वांटेड थे ।

इस संयुक्त आप्रेशन में सिरसा पुलिस का सहरानीय योगदान रहा। रणजीत सिहं उर्फ चीता व उसके भाई गगनदीप उर्फ गगन को एनआईए व  पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है, जबकि मददगार गांव वैदवाला निवासी गुरमीत को सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उसे अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल की जाएगी और रिमाण्ड अवधि के दौरान उससे विस्तार से पूछताछ की जाएगी ।

डॉ अरूण सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह उर्फ चीता और उसके भाई गगन के आतंकी संगठनों को आर्थिक मदद करने व आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से भी संपर्क होने की बात भी सामने आई है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों मोस्ट वांटेड रणजीत व गगन के खिलाफ पंजाब में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत दस अपराधिक मामले भी दर्ज हैं ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com