जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में LOC पर 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी, सैनिकों ने तेजी से घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए।
जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में LOC पर 2 आतंकवादी ढेर
जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में LOC पर 2 आतंकवादी ढेरSocial Media

जम्मू कश्मीर, भारत। कोरोना के संकटकाल में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में कभी मुठभेड़ तो कभी हमले जैसे घटनाओं को अंजाम देने की फ़िराक में जुटे हुए हैं। तो वहीं, आतंकियों के सफाए होने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटा है। अब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में शनिवार सुबह LoC के पास भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी ढेर :

जानकारी के अनुसार, LoC के पास भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई इस मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए हैं। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि, "आज सुबह, सैनिकों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी, सैनिकों ने तेजी से घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए। साथ ही उन्होंने बताया कि, मौके से दो एके-47 राइफल और युद्ध में इस्तेमाल की जाने जैसी सामग्रियां जब्त की गई।"

आतंकियों के सफाए से बौखलाया पाकिस्तान :

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए से बौखलाया पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटा है। इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक, "पीओके में लॉन्चिंग पैड्स पर बड़ी संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं, जो सीमा पार करने की फिराक में हैं, लेकिन मुस्तैद सुरक्षाकर्मी उन्हें ढेर कर रहे हैं।"

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना की पोस्ट को निशाना बनाते हुए फायरिंग की जा रही है, अब हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की जा रही है, जिसका BSF के जवान भी करारा जवाब दे रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com