औरैया में लावारिस कार बरामद - विकास दुबे के UP से भागने की आशंका
औरैया में लावारिस कार बरामद - विकास दुबे के UP से भागने की आशंकाSocial Media

औरैया में लावारिस कार बरामद - विकास दुबे के UP से भागने की आशंका

उत्तर प्रदेश के कानपुर मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त के खिलाफ सुराग मिल रहे हैं, अब औरैया में एक लावारिस डार्क ग्रे कलर की फोर्ड कार बरामद होने से अंदाजा लगाया जा रहा विकास दुबे UP के बाहर भाग गया।

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिकरू गांव में मुठभेड़ के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत के बाद मुख्य अभियुक्त विकास दुबे के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपना रखा है और एक के बाद एक सुराग मिल रहे हैं, अब हाल ही में औरैया में एक लावारिस डार्क ग्रे कलर की फोर्ड कार बरामद हुई, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है।

सारे बॉर्डर व इलाके सील :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के औरैया में मिली एक लावारिस डार्क ग्रे कलर की फोर्ड कार का रजिस्ट्रेशन अमित दुबे के नाम पर है। इसे कानपुर के विकास दुबे मामले से जोड़कर देखा जा रहा है, कहा जा रहा है कि विकास दुबे कानपुर से इसी कार में भागा। वहीं, पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बाहर जाने वाले सारे बॉर्डर व नेपाल से जुड़े बॉर्डर बहराइच, लखीमपुर खीरी और ब्राह्ममिन इलाके को सील कर दिया गया है। किसी भी वाहन या व्यक्ति को बिना चेकिंग के यहां से बाहर हीं जाने दिया जा रहा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, औरैया-दिबियापुर बाईपास के मिली इस कार के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि विकास दुबे कानपुर से दक्षिण की ओर भागा है। उसके औरैया के जरिए मध्य प्रदेश जाने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में वह चंबल के रास्तों से ग्वालियर, भिंड और मुरैना होते हुए राजस्थान निकल गया होगा। पुलिस ने बताया कि, उसकी लोकेशन औरैया तक मिली है।

हालांकि रविवार को आईजी रेंज मोहित अग्रवाल तीसरी बार फिर कानपुर के बिकरू गांव पहुंचकर विकास दुबे के जमींदोज किलानुमा मकान का निरीक्षण किया था, इस दौरान उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा था कि, विकास दुबे ने आतंकवादियों जैसा काम किया है और उसके साथ वही सुलूक किया जाएगा जो एक आतंकवादी के साथ होता है।

कानपुर मुठभेड़ के बाद से ही एक्शन में थी पुलिस :

कानपुर मुठभेड़ के बाद से ही UP पुलिस एक्शन में थी और लगातार छानबीन करने में जुटी थी, घटना के एक दिन बाद ही यानी शनिवार को ही पुलिस ने बिकरू गांव को छावनी में तब्दील कर दिया और गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई। यहाँ तक कि प्रशासन द्वारा आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के मकान को भी ध्वस्त कर दिया गया था। मकान गिराने के लिए प्रवर्तन दस्ते की टीम जेसीबी मशीन लेकर उसके आवास पहुंची थी, इस दौरान प्रवर्तन दस्ते के साथ भारी पुलिस बल भी गांव में मौजूद थे।

क्या था मामला ?

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते गुरुवार रात करीब एक बजे दबिश देने गई पुलिस की एक टीम पर अचानक बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चला कर, उनपर हमला बोला था, जिसमें डीएसपी देवेंद्र मिश्रा और थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे ।

पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद यह मामला सुर्खियों में छा गया और फिर इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया था, इस मामले को लेकर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सवाल उठाए थे, क्या बोले थे चिदंबरम यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

तो वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने आश्वस्त दिया था कि, जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, प्रदेश सरकार कानून के दायरे में लाकर उन्हें कठोरतम सजा दिलाने का कार्य करेगी। साथ की प्रत्येक शहीद परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में अतिरिक्त 1 करोड़ रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था, अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com