उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत गंभीर, बचने के चांस कम...

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है, डॉक्‍टरों का कहना है, उसकी हालत बिगड़ती जा रही है, अब उसे वेंटीलेटर पर रखा गया, बचने के चांस कम हैं, होश में आने पर एक ही रट लगाये है...
Unnao Gang Rape Victim
Unnao Gang Rape VictimPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। कलयुग में महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता से देश शर्मसार हो रहा है, यहां इस समय हैदराबाद और उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का मामला काफी सुर्खियों में है और आज एक तरफ हैदराबाद दुष्कर्म के दरिंदों के मारे जाने की खबर से देश में खुशनुमा माहौल है, तो वहीं अब उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता (Unnao Gang Rape Victim) को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है।

सुपरिटेंडेंट डॉ. ने दी यह जानकारी :

दरअसल, सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्‍टर द्वारा यह जानकारी दी गई है कि, एयर लिफ्ट कर दिल्‍ली लाई गई उन्‍नाव रेप पीड़िता की हालत बेहद गंभीर हैं।

पीड़िता के बचने के चांस बहुत कम हैं, उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे अब वेंटीलेटर पर लिया गया है।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुनील गुप्ता

डॉ. सुनील गुप्ता ने यह भी बताया कि, गुरुवार रात पीड़िता को थोड़ी देर के लिए होश आया था, तो वह सिर्फ एक ही बात कही- ''मैं बच तो जाउंगी, दोषियों को छोड़ना नहीं...''

जांच रिर्पोट में सामने आई यह बात :

सफदरजंग हॉस्पिटल में उन्नाव रेप पीड़िता कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में है, हालांकि जांच रिर्पोट में यह पता चला है कि, पीड़िता के जलने के कारण सबसे अधिक नुकसान उसके शरीर के कमर के निचले हिस्से को पहुंचा है। इतना ही नहीं जलने के दौरान पीड़िता के दो अंदरूनी अंग काफी क्षतिग्रस्त हुए, इस कारण उसकी हालात लगातार बिगड़ती ही जा रही है।

पीड़िता को एयर लिफ्ट से पहुंचाया दिल्‍ली हॉस्पिटल :

बता दें कि, उन्नाव की बलात्कार पीड़िता को कल यानी गुरुवार शाम को लखनऊ से एयर लिफ्ट द्वारा दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया था, इस दौरान पुलिस द्वारा यह जानकारी दी गई कि, ''एंबुलेंस ने हवाई अड्डे के टर्मिनल वन से सफदरजंग अस्पताल तक 13 किलोमीटर के रास्ते को 18 मिनट में तय किया था।''

हैदराबाद-उन्नाव के मामले कुछ मिले-जुले :

हैदराबाद और उन्नाव के दोनों मामले कुछ मिले-जुले ही हैं, यहां हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर के साथ रेप कर, उसे आग के हवाले कर दिया था, तो वहीं अगर उन्‍नाव की बात करें, तो यहां पीड़िता दुष्‍कर्म की शिकायत दर्ज की सुनवाई के लिए जा रही तभी, उन दरिंदों ने उसपर केस वापस लेने का दवाब डाला विरोध करने पर, उसपर केरोसिन डालकर जला दिया था, जिससे देशभर में आक्रोश का माहौल था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com