उत्तर प्रदेश: बिजनौर में बड़ा हादसा- नहर में गिरी रुड़की तहसीलदार की बोलेरो

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तहसीलदार की तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर एक नहर में जा गिर गई, इस सड़के हादसे में रुड़की तहसीलदार सहित तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश: बिजनौर में बड़ा हादसा- नहर में गिरी रुड़की तहसीलदार की बोलेरो
उत्तर प्रदेश: बिजनौर में बड़ा हादसा- नहर में गिरी रुड़की तहसीलदार की बोलेरोSocial Media

उत्तर प्रदेश, भारत। इस बार की साल शायद ही किसी के लिए अच्‍छी होगी, क्‍योंकि वर्ष 2020 कोरोना संकटकाल में कई अनहोनी घटनाएं हो रही हैं। अब उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़े दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।

नहर में गिरी तहसीलदार की कार :

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नेशनल हाईवे 74 पर पूर्वी गंगा नहर में शनिवार रात तहसीलदार की तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में रुड़की तहसीलदार सहित तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा अपने अर्दली ओमपाल और ड्राइवर सुंदर सिंह के साथ उत्तराखंड के नैनीताल से रुड़की वापस हो रही थीं। इसी बीच नजीबाबाद से 4 किलोमीटर पहले नहर पुलिया की रेलिंग को तोड़कर कार नहर में जा गिरी और ये बड़ा हादसा हुआ।

नहर में बहाव काफी तेज था। जिसके चलते रह रेस्क्यू अभियान में भी दिक्कतें आईं, हालांकि तीनों के शव नहर से निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह

प्रशासन में मचा हड़कंप :

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए इस हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है, जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय, एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह, एसडीएम बृजेश कुमार सिंह, सीओ प्रवीण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। तो वहीं आनन-फानन में गोताखोर नहर में उतारे और रेस्क्यू चलाया गया, काफी तलाश के बाद सुबह करीब 8:00 बजे तीनों के शवों को नहर से बाहर निकाल लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा नहर में से क्रेन द्वारा कार को भी बाहर निकाल लिया गया एवं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने बताया :

जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने बताया कि, "रुड़की तहसीलदार नैनीताल से एक ट्रेनिंग करने के बाद लौट रही थी। तहसीलदार सुनैना राणा मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की रहने वाली थी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com