उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस पर जानलेवा हमला, मुठभेड़ में ढेर हुआ आरोपी

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बुधवार तड़के पुलिस की कार्रवाई के दौरान पुलिस और शराब माफिया के बीच हुई मुठभेड़ में सिपाही की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर हुआ...
उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस पर जानलेवा हमला, मुठभेड़ में ढेर हुआ आरोपी
उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस पर जानलेवा हमला, मुठभेड़ में ढेर हुआ आरोपीSocial Media

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में कानपुर के बिकरु गांव जैसी ही एक वारदात सामने आई है, जहां पुलिस अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने गई थी, लेकिन बदमाशों ने पुलिस से डरने की बजाय उनकी टीम पर ही जानलेवा हमला कर दिया।

सिपाही की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर :

सामने आई जानकारी के अनुसार, कासगंज में मंगलवार देर शाम शराब माफिया ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की छापेमारी के दौरान शराब माफिया ने एक सिपाही की हत्या कर दी, जबकि दरोगा की हालत गंभीर है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद आज बुधवार तड़के पुलिस की कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में शराब माफिया मोती के भाई को ढेर कर दिया।

सिढ़पुरा थाने के एक दरोगा और सिपाही अवैध शराब बनने की सूचना पर नगला धीमर और नगला भिकारी की ओर गए थे। यहां उन्हें पीटा गया। दोनों घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां सिपाही की मौत हो गई। मामले की पूरी जांच की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) आदित्यनाथ वर्मा

पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ :

तो वहीं, सिढ़पुरा थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह के मुताबिक, "शराब माफिया और उसके साथियों की तलाश करने में पुलिस जुटी थी। इसी दौरान पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को देख माफिया ने गोलियां चलाने लगे, जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ के दौरान में शराब माफिया मोती के भाई एलकार सिंह के गोली लगी। एलकार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"

CM ने दिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश :

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही गुनाहगारों पर रासुका के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com