उत्तर प्रदेश: कौशांबी में भयानक हादसा- बालू से लदा ट्रक स्कॉर्पियो पर पलटा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शादी समारोह से लौट रहे स्कार्पियो कार पर बालू से लदे एक ट्रक के पलटने से भयानक सड़क हादसा हुआ। इस दौरान 8 लोगों की मौत, 2 घायल, हादसे पर CM योगी ने जताया शोक...
उत्तर प्रदेश: कौशांबी में भयानक हादसा- बालू से लदा ट्रक स्कॉर्पियो पर पलटा
उत्तर प्रदेश: कौशांबी में भयानक हादसा- बालू से लदा ट्रक स्कॉर्पियो पर पलटाSocial Media

उत्तर प्रदेश, भारत। देश-दुनिया में त्राहि-त्राहि मचा रहे कोरोना वायरस की महामारी जैसे काल के बीच सड़क हादसों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब आज सुबह उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से खबर सामने आई है कि, यहां बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो पर एक ट्रक पलट गया।

सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत :

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ाधाम कोतवाली के अंतर्गत आने वाले देवीगंज चौराहे पर ये भयानक हादसा हुआ, हादसे की जानकारी मिलने ही मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे। तो वहीं, इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया है कि, घटनास्‍थल पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और गाड़ी में फंसी डेड बॉडी निकालने के लिए क्रेन और गैस कटर की मदद से ट्रक को हटाया जा रहा है। मौके पर मौजूद डीएम अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''हादसे में 8 लोगों ने जान गंवा दी और उनमें से 2 लोग गाड़ी में ही फंस गए, जिन्हें अब पुलिस की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।''

कैसे हुआ हादसा :

जानकारी के अनुसार, कोतवाली के देवीगंज के पास शादी समारोह से स्कार्पियो कार सवार लौट रहे थे, इसी दौरान कौशांबी में स्कॉर्पियो पर बालू से लदे एक ट्रक के पलटने से यह हादसा हुआ। हादसे के समय कार एक जगह पर खड़ी थी, उसी वक्त एक बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया।

CM योगी ने किया शोक व्‍य‍क्‍त :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने इस दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com