तीसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार से शुरु होंगे नामांकन
तीसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार से शुरु होंगे नामांकनRaj Express

Uttar Pradesh Election : तीसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार से शुरु होंगे नामांकन

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान वाली 59 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरु करने के लिए चुनाव आयोग मंगलवार को अधिसूचना जारी कर देगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान वाली 59 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरु करने के लिए चुनाव आयोग मंगलवार को अधिसूचना जारी कर देगा। इसके साथ ही 16 जिलों की इन 59 सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को यहां बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान सुनिश्चित कराने के लिए आठ जनवरी को शुरु हुयी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत तीसरे चरण के मतदान के लिए 25 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि, तीसरे चरण के 16 जिलों में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा की 59 विधान सभा सीटें शामिल हैं। इनमें 15 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

शुक्ला ने बताया कि गत 05 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार तीसरे चरण में कुल 2 करोड़ 15 लाख 75 हजार 430 मतदाता हैं। इसमें 1 करोड़ 16 लाख 12 हजार 10 पुरूष मतदाता और 99 लाख 62 हजार 324 महिला मतदाताओं के अलावा 1,096 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि, तीसरे चरण की इन सीटों पर 20 फरवरी को सुबह 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक मतदान होगा। आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण का नामांकन 25 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरु हो जाएगा। नामांकन की अन्तिम तिथि एक फरवरी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 02 फरवरी को होगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 04 फरवरी निर्धारित की गयी है। तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी (रविवार) को सम्पन्न होगा तथा 10 मार्च को मतगणना होगी।

मंगलवार से तीसरे चरण की जिन 59 विधान सभा सीटों के लिए नामांकन शुरु होगा उनमें हाथरस (सु), सादाबाद, सिकन्दरा राऊ, टूण्डला (सु), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (सु), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (सु), करहल, कायमगंज (सु), अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (सु), जसवन्तनगर, इटावा, भरथना (सु), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (सु), रसूलाबाद (सु), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (सु), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैण्टोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (सु), माधौगढ़, कालपी, उरई (सु), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (सु), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (सु), हमीरपुर, राठ (सु), महोबा एवं चरखारी विधान सभा सीट शामिल हैं।

शुक्ला ने बताया कि प्रत्याशी अब चुनाव आयोग के 'सुविधा वेब पोर्टल' के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com