मेघालय-नागालैंड चुनाव की वोटिंग थमी
मेघालय-नागालैंड चुनाव की वोटिंग थमीPriyanka Sahu -RE

मेघालय-नागालैंड चुनाव की वोटिंग थमी, अब चुनाव परिणाम का इंतजार, आखिर किसकी बनेगी सरकार!

मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्‍त हुआ, इस दौरान कुल वोटिंग कितनी है। आइये जानते है...

Meghalaya-Nagaland Voting: पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को वोटिंग हुई, जिसका दौर अब थम गया है यानी मतदान समाप्‍त हुआ। अब सभी की नजर आगामी महीने की 2 तारीख यानी 2 मार्च पर टिकी हुई है, क्‍योंकि इसी दिन चुनाव के परिणाम जारी होंगे और पता चलेगा की आखिर इन राज्‍यों में किसकी सरकार सत्‍ता में आएगी।

यह है कुल वोटिंग की संख्‍या :

दरअसल, नगालैंड और मेघालय विधानसभा की 60-60 सीटें हैं और आज सिर्फ 59-59 सीटों पर मतदान हुआ है। विधानसभा चुनाव की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई थी, जो अब समाप्‍त हो चुकी है। इस दौरान चुनाव के मैदान में दोनों ही राज्यों में 40 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 559 उम्मीदवार उतरे है। चुनाव अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, शाम पांच बजे तक इतने प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, जो इस प्रकार है-

  • मेघालय में मतदान का प्रतिशत- 74.32%

  • नगालैंड में मतदान का प्रतिशत- 81.94

किसकी बनेगी सरकार :

नागालैंड में वर्तमान में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) सत्ता में है और चुनाव में बीजेपी के गठबंधन संग मुकाबला हुआ।अब देखना यह है कि, आखिर जनता द्वारा किए गए मतदान कौन सी करवट लेगा या फिर दोबारा सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी ही सत्ता पर बरकरार रहेगी। तो वहीं, मेघालय में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दल सरकार में बदलाव लाने के लिए मेहनत की, अब सभी की नजर आगामी चुनावी नतीजों के रुझान पर है।

दोपहर 3 बजे तक यह था मतदान का प्रतिशत-

चुनाव आयोग के अनुसार, दोनों राज्‍यों में दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नगालैंड चुनाव में 72.99% मतदान हुआ था। दोनों राज्‍यों में मतदान के लिए सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई थी मतदान केंद्रों पर बीएसएफ के जवानों की तैनाती थी।

मेघालय-नागालैंड चुनाव की वोटिंग थमी
मेघालय और नागालैंड चुनाव का अपडेट- जानें अब तक कितनी फीसदी हुई वोटिंग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co