रामपुर में सर्च ऑपरेशन में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
रामपुर में सर्च ऑपरेशन में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामदSocial Media

जम्‍मू कश्‍मीर के रामपुर में सर्च ऑपरेशन में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

जम्‍मू कश्‍मीर में बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में LOC के पास पाकिस्तान की एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ, यहां संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं और तलाशी अभियान में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।

जम्‍मू कश्‍मीर, भारत। पाकिस्तान के आंतकी इन दिनों लगातार भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिशों में जुटे हैं, लेकिन हर बार भारतीय सेना को कुछ न कुछ सुराग मिलते ही वे आतंकी की कोशिशों पर पानी फेर ही देते हैं और सेना को बड़ी सफलता हाथ लगती है। अब सेना के जवानों ने बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में LOC के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं।

हथियार-गोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद :

बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान की एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ, संदिग्धों की घुसपैठ की नापाक हरकत से सक्रिय हुए सर्विलांस ग्रिड ने तलाशी अभियान के दौरान दो ठिकानों से हथियार और गोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद की है। इस बरामदगी से आतंकियों की बड़ी साजिश नाकामयाब हुई है और बरामद हथियारों में पांच एके-47, छह पिस्टल, दो यूजीबीएल ग्रेनेड, 21 हैंड ग्रेनेड, पिस्टल के छह कारतूस, एके-47 के 1254 कारतूस और एक रेडियो सेट शामिल है। अशंका जताई जा रही है कि, इन हथियारों के जरिए आतंकी बड़े हमले की प्लानिंग में थे।

सुरंग बनाकर भारतीय क्षेत्र में दाखिल :

चिनार कोर सेना के अधिकारियों ने बताया कि, 30 अगस्त को बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही का पता चला। यह गतिविधियां एलओसी से सटे हुए गांव के पास से नजर आई। दिखा कि कुछ लोग सुरंग बनाकर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो रहे हैं। इन गतिविधियों में बिना किसी को भनक लगे सर्विलांस शुरू किया गया। जिस इलाके में संदिग्ध गतिविधियां नजर आ रही थीं वहां के गांवों में घुसपैठ रोधी बाड़ लगी है। कुछ संदिग्ध यहां सुरंग बनाकर भारतीय इलाके में गुपचुप दाखिल हो रहे थे।

इतना ही नहीं अधिकारियों के मुताबिक, "निगरानी के बाद छापेमारी शुरू की गई और लगभग सात घंटे की छापेमारी में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद कर सेना को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com