राजस्थान रोडवेज की नियमित एक्सप्रेस सेवा में नि:शुल्क हरिद्वार जा सकेंगे

राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत् राजस्थान राज्य परिवहन निगम की नियमित एक्सप्रेस बस में हरिद्वार जाने एवं आने के लिये मोक्ष कलश के साथ दो यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा की अनुमति दी गई है।
राजस्थान रोडवेज की नियमित एक्सप्रेस सेवा में नि:शुल्क हरिद्वार जा सकेंगे
राजस्थान रोडवेज की नियमित एक्सप्रेस सेवा में नि:शुल्क हरिद्वार जा सकेंगेSocial Media

राज एक्सप्रेस। राजस्थान सरकार की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत् राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की नियमित एक्सप्रेस बस में हरिद्वार जाने एवं आने के लिये मोक्ष कलश के साथ दो यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा की अनुमति दी गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत् एक अस्थि कलश के साथ हरिद्वार जाने आने के लिये परिवार के दो सदस्यों को रोडवेज की नियमित एक्सप्रेस बस सेवा में नि:शुल्क यात्रा उपलब्ध करायी गई है।

राजस्थान रोडवेज द्वारा सभी जिला मुख्यालय से हरिद्वार के लिये एक्सप्रेस बस सेवा संचालित की जाती है। श्री सिंह ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वेबसाईट पर ऑनलाईन पंजीयन किया जा सकेगा। मोक्ष कलश योजना 2020 के तहत् पूर्व की भॉति नि:शुल्क यात्रा के लिये पंजीयन के समय मृत व्यक्ति का पूर्ण विवरण, मृत्यु दिनांक, यात्रा हेतु परिवार के सदस्यों के नाम व उम्र, लिंग, आधार, मोबाईल नं. की आवश्यक जानकारी दिया जाना अनिवार्य होगा तथा इससे सम्बन्धित दस्तावेजों की प्रतियां साथ रखनी होगी।

श्री सिंह ने यह भी बताया कि देवस्थान विभाग की गाइडलाईन के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब से सरकारी कर्मचारी (केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, निगम बोर्ड, राजकीय उपक्रम इत्यादि) एवं आयकर दाता इस सेवा के लिये अधिकृत नहीं होंगे। पंजीयनकर्ता द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी झूठी, गलत पाये जाने पर किराये के साथ जुर्माने की राशि भी वसूल की जावेगी। राजस्थान से हरिद्वार (उत्तराखण्ड) के लिये राजस्थान रोडवेज की अन्य सेवाएं भी संचालित की जा रही है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com