धर्मशाला : हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

इसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह जानकारी विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सोमवार को तपोवन विधानसभा परिसर में शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

इस अवसर पर श्री परमार ने विधानसभा परिसर में सुविधाओं का निरीक्षण भी किया तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह से चाक चैबंद रहेगी इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को ट्रेफिक प्लान भी तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में आम जनमानस को आवाजाही में किसी तरह की असुविधा नहीं हो।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा 29 नवंबर को तपोवन में विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना के लिए भी प्लान निर्धारित करने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि तपोवन स्थित विधानसभा परिसर को सत्र से पहले तथा सत्र के दौरान भी सेनेटाइज करने का पूरा प्रबंध किया जाएगा इसके साथ ही विधानसभा परिसर में कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। इस दौरान चिकित्सकों तथा मेडिकल स्टाफ भी उपयुक्त संख्या में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सामाजिक दूरी का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा तथा विधानसभा परिसर में प्रवेश पर मास्क पहनना भी जरूरी होगा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com