होटल के ओयो रूम में महिला की मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में ओयो होटल के एक कमरे में एक महिला का संदिग्ध हालात में शव मिला है और इस मामले की गुत्थी उलझती जा रही है। जानें क्‍या है पूरा मामला?
OYO Room Woman Dead Case
OYO Room Woman Dead CasePriyanka Sahu- RE

राज एक्‍सप्रेस। हरियाणा के गुरुग्राम में ओयो होटल के रूम में संदिग्ध हालात में मिले महिला के शव मामलेे को लेकर हड़कंप मचा है और इस मामले (OYO Room Woman Dead Case) की गुत्थी उलझती हुई नजर आ रही है, हालां‍कि पु‍लिस जांच में जुटी हुई है।

जाने क्‍या है पूरा मामला ?

CCTV फुटेज के अनुसार, यह बात सामने आई है कि, बीते माह 29 दिसंबर को देर रात करीब साढ़े 11 बजे के आस-पास महिला व उसके 2 दोस्त होटल में पहुंचे थे, यहां वह लोग 2 रूम किराये से लेकर रुके। इसके दूसरे दिन यानी 30 दिसंबर की अल-सुबह को महिला के दोनों दोस्‍त अपने रूम से चले गए थे और वह रूम में ही थी। सीसीटीवी फुटेज में महिला ठीक-ठाक हालत में नजर भी आई।

मृत हालात में मिली महिला :

इसके बाद शाम तक महिला ने दिनभर में खाने-पीने के लिए कुछ ऑर्डर नहीं किया और न दरवाजा खुला, तो इस पर होटल स्टाफ को शक हुआ तो उसकेे रूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह काफी देर तक नहीं खुला, फिर तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पुलिस सेक्टर-47 स्थित ओयो टाउन हाउस होटल में पहुंची और दरवाजा धक्का मारकर खोला गया तो अंदर महिला बेड पर मृत हालात में पड़ी मिली और उसके पैर बैड पर, जबकि मुंह नीचे फर्श पर टिका था।

कैसे हुई महिला की मौत :

ऐसे में अभी तक यह बात सामने नहीं आ पा रही हैै कि, आखिर महिला की मौत कैसे हुई और क्‍या कारण है। वहीं, पुलिस का यह कहना है कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा होगा। मृतक महिला शादीशुदा है, उसकी पहचान भिवानी की मूल निवासी सुनैना के तौर पर हुई और उसकी उम्र करीब 30 साल के आस-पास है, महिला गुरुग्राम में हुंडई शोरूम पर नौकरी करती थी।

महिला के पति का आरोप :

वहीं, देर रात के वक्‍त भिवानी का पति मुकेश, मां शशि व भाई पहुंचे। मृतका के पति का आरोप है कि, उसकी पत्नी का किसी ने कत्ल किया है, हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर हत्‍या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

होटल में ठहरे युवकों से पुलिस ने की पूछताछ :

पुलिस द्वारा होटल की CCTV फुटेज भी चेक किए गए और महिला के साथ होटल में ठहरे उसके दोस्‍तों को भी ढूंढा और उनसे पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि, वह पार्टी करने के लिए आए थे, इस दौरान उसके दोनों दोस्‍तों ने शराब पार्टी की, लेकिन महिला ने शराब नहीं पी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तो डिहाइड्रेशन मौत का कारण हो सकती है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने पर ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com