उत्‍तर प्रदेश: 1 अगस्त को बकरीद-योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और सावन के माह को देखते हुए बकरीद और जानवरों की कुर्बानी के लिए गाइडलाइन जारी की है और भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है।
उत्‍तर प्रदेश: 1 अगस्त को बकरीद-योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन
उत्‍तर प्रदेश: 1 अगस्त को बकरीद-योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइनSocial Media

उत्‍तर प्रदेश, भारत। ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुसलमानों के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दौरान मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली व शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि, मंगलवार को ईदुल अजहा का चांद का दीदार न होने पर अब बकरीद का त्योहार पूरे देश 1 अगस्त (शनिवार) को मनाया जाएगा।

बकरीद के लिए योगी सरकार की गाइडलाइन :

तो वहीं, कोरोना महामारी के संकटकाल व सावन के महीने को देखते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बकरीद और जानवरों की कुर्बानी के लिए गाइडलाइन जारी की है। साथ ही सरकार ने खतरनाक कोरोना के बढ़ते संक्रमण के डर के कारण सभी धार्मिक स्थलों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। आइये जाने गाइडलाइन में क्‍या-क्‍या है और क्या निर्देश दिए गए हैं-

  • सरकार की तरफ से जारी निर्देशों के मुताबिक, किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न की जाए।

  • इसके अलावा यूपी के डीजीपी द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें सांप्रदायिक भावनाओं का भी ध्यान रखने के लिए बोला गया है।

  • इस पत्र में UP के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी ये कहा गया है कि, कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है, इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।

  • योगी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करे और सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें।

  • यूपी पुलिस की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक, सभी लोगों को घर में ही नमाज अदा करनी होगी, मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी।

  • भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लें।

इस दौरान खास बात तो ये है कि, इस बार ड्रोन का प्रयोग किए जाने को भी कहा गया है, क्‍योंकि पत्र में साफ लिखा है- मिश्रित और संवेदनशील इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाए। गोवध और गोवंश के अवैध परिवहन पर पूर्ण प्रभावी नियंत्रण करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं, खुले स्थानों में कुर्बानी/गैर मुस्लिम इलाकों से खुले रूप से मांस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए।

पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश :

बता दें कि, पत्र में पुलिस अधिकारियों को कहा गया कि, ''प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की अफवाहों से इलाके में तनाव उत्पन्न हो सकता है, इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें। बकरीद का त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा और ये तीन दिन तक मनाया जाता है, ऐसे में यूपी के डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com