सरकार की योजना से देश की अल्पसंख्यक छात्राऐं इस साल भी होंगी लाभान्वित

अल्पसंख्क छात्राओं की उच्च शिक्षा में मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने सत्र 2019- 20 में स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
अल्पसंख्क छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप।
अल्पसंख्क छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप।Social Media

राज एक्सप्रेस। अल्पसंख्यक छात्राएं पैसों के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रह जाएं, इसलिए भारत सरकार ऐसी छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना लेकर आई है। केंद्र सरकार हर साल अल्पसंख्यक छात्राओं को ये स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है। बीते दिन केंद्र सरकार ने सत्र 2019-20 के लिए ये स्कॉलरशिप नोटिफिकेशन जारी किया। योग्य छात्राएं इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं।

छात्रवृत्ति और आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं-

बेगम हज़रत महल नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम:

बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति केंद्र सरकार की अल्पसंख्यक छात्राओं को उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद देने की योजना है। इस छात्रवृत्ति के तहत सरकार कक्षा 9वीं और 10वीं की छात्राओं को 5000 रू. और 11वीं - 12वीं की छात्राओं को 6000 रू. प्रदान करेगी। यह राशि छात्राओं को दो किश्तों में दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति (ईसाई, सिख, बौद्ध, मुस्लिम, जैन और पारसी) छह अधिसूचित श्रेणी की अल्पसंख्यक लड़कियों के लिए है।

छात्राओं का चयन:

छात्राओं का चयन आय मानदण्ड, दस्तावेजों और उम्मीदवार द्वारा सुरक्षित अंकों के आधार पर होगा।

जरूरी पात्रता और दस्तावेज:

  • आवेदन सत्र के पिछले सत्र में छात्राओं के न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए।

  • अल्पसंख्यक समुदाय प्रमाणपत्र की स्व-घोषणा पत्र।

  • अधिकतम 2 लाख वार्षिक आय के साथ आय प्रमाण पत्र।

  • आवेदक छात्रा के पास आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक और स्व-घोषणा प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

  • स्कूल/संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित एक सत्यापन प्रपत्र।

ऑनलाइन करें आवेदन:

आवेदन प्रक्रिया चल रही है, और आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है। आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ऑनलाइन प्रक्रिया:

  1. सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन यानि पंजीकरण करना होगा, इसके लिए वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प उपलब्ध है।

  2. पंजीकरण के बाद आपको पंजीकरण संख्या मिलेगी जिससे आपको लॉग इन करना है।

  3. लॉग इन करने के बाद आवेदन पत्र भरें, और साथ ही मांगे गए सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com