कोरोना वायरस: मौत के मुंह से बाहर आए 10 मरीज

पूरी दुनिया में जानलेवा 'कोरोना वायरस' के प्रकोप के बीच अब तक सरकार कई बड़े फैसले ले चुकी। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक राहत की खबर भी सामने आई है, जानें क्‍या है ये खबर?
Now 10 Corona Patients is well In India
Now 10 Corona Patients is well In IndiaPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • कोरोना से भारत में अब तक 83 लोग संक्रमित

  • वायरस की चपेट में आने से भारत में 2 लोगों की मौत

  • कोरोना के प्रकोप के बीच राहत की खबर

  • देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीज स्वस्थ

राज एक्‍सप्रेस। पूरी दुनिया में इन दिनों जानलेवा 'कोरोना वायरस' की दहशत हर तरफ फैली हुई है और अब भारत के लोगों की भी परेशानी बढ़ती जा रही है, क्‍योंकि अभी तक भारत में इस वायरस से आंकड़े बढ़कर इसके 83 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच एक राहत की खबर भी सामने आई है।

क्‍या है यह खबर?

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, राहत की खबर ये है कि, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बताया जा रहा है कि, कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीजों को इस वायरस से निजात मिली और मौत के मुंह से बाहर आए हैं, इनमें से 3 मरीज केरल के थे, जिन्हें पहले ही इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था, जबकि अन्‍य 7 मरीज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ठीक हो चुके हैं।

CoronaVirus के चलते अब तक सरकार ले चुकी ये बड़े फैसले :

  • भारत सरकार ने दुनिया के किसी भी देश से आने-वाले लोगों का वीजा सस्पेंड कर दिया है।

  • इसके अलावा भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेन और बस सेवा भी 15 अप्रैल तक रद्द कर दी गई है।

  • विशेष निगरानी हेतु भारत- नेपाल बॉर्डर पर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों साझा रणनीति बनाने का प्रस्ताव दिया, जिसका श्रीलंका, मालदीव, नेपाल और भूटान ने स्वागत भी किया।

  • कोरोना जांच के लिए देश में 54 टेस्ट सेंटर बनाए गए हैं।

  • भारत में 37 सीमा चौकियों में से अब सिर्फ 19 से ही एंट्री की इजाजत है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com