ओडिशा के रायगडा में 64 स्‍कूली बच्‍चे कोरोना संक्रमित
ओडिशा के रायगडा में 64 स्‍कूली बच्‍चे कोरोना संक्रमितSocial Media

ओडिशा के रायगडा में 64 स्‍कूली बच्‍चे कोरोना संक्रमित, मेडिकल टीम तैनात

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है। ओडिशा के रायगडा जिले के एक स्कूल में 64 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

ओडिशा, भारत। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है। कोरोना एक बार फिर लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। विशेषज्ञों ने भी सावधानी बरतने के लिए कहा है। सावधानी बरतने के बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहें हैं। इसी बीच ओडिशा के रायगडा जिले के एक स्कूल में 64 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया।

छात्रों को भेजा गया आइसोलेशन में:

बता दें कि, बीते दिन रविवार को जिले के दो हॉस्टल में कुल 64 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। छात्रों की कोरोना रिपोर्ट रैंडम सैंपलिंग के दौरान सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, छात्रों में संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं। सभी छात्रों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

जिला अधिकारी ने बताया:

जिला अधिकारी सरोज कुमार मिश्रा ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, "बच्चों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं इसलिए पुन: जांच के लिए हम उनके सैंपल फिर से राज्य मुख्यालय भेज रहे हैं। बच्चों को आइसोलेट किया गया है।"

स्वास्थ्य विभाग ने कही यह बात:

वहीं, स्थिति का जायजा लेने पहुंचे राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग, भुवनेश्वर के डॉ. सत्यनारायण पाणिग्रही ने कहा, "बच्चे बिल्कुल ठीक हैं। वहां सभी सकारात्मक मामलों का ध्यान रखा जा रहा है और पर्याप्त दवा उपलब्ध कराई जा रही हैं स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, जिला प्रशासन के साथ आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।"

'अन्वेषा' नामक छात्रावास में 44 छात्र मिले संक्रमित:

जानकारी के अनुसार, कोटलागुडा स्थित अन्वेषा हॉस्टल के 40 छात्र कोरोना संक्रमित हैं। उनमें से किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें अलग रखा गया है। अधिकारी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co