केरल में ओमिक्रॉन मामलों की संख्‍या 100 के पार
केरल में ओमिक्रॉन मामलों की संख्‍या 100 के पारSyed Dabeer Hussain - RE

केरल में ओमिक्रॉन मामलों की संख्‍या 100 के पार- आज 40 से अधिक मिले नए केस

केरल में ओमिक्रॉन के आज 40 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्‍य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामले का आंकड़ा 100 के पार हो गया है...

केरल, भारत। पूरी दुनिया में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी हुई, जिसके चलते आए दिन ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए मामलों की पुष्टि हाे रही है। अब आज केरल में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 40 से भी अधिक नए केस मिले हैं।

राज्य में कुल मामलों की संख्या 100 के पार :

दरअसल, कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत समेत दुनिया के कई देशों में फैलता जा रहा है। ओमिक्रॉन के खतरे के चलते विदेश से आने वाले लोगों के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन फिर भी इसके मामले मिल रहे हैं एवं 'Omicron' वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्‍या में वृद्धि दर्ज हो रही है। केरल में आज मिले नए केस के बाद अब इस राज्‍य में कुल मामलों की संख्‍या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस बारे में केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने भी जानकारी दी।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि, ''केरल में ओमिक्रोन के 44 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में इन मामलों की कुल संख्या 107 हो गई है। सभी को अतिरिक्त सतर्क रहना चाहिए क्योंकि इन नए मामलों से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना है।''

प्रतिबंधों को बढ़ाए जाने की संभावना :

बता दें कि, राज्य में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक यानी 4 दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू की घोषणा के एक दिन बाद ही 40 से अधिक ओमिक्रॉन के नए मामले सामने दर्ज हुए हैं। सरकार के करीबी लोगों ने कहा कि, ''अगर राज्य में ऐसे और मामले सामने आते हैं तो प्रतिबंधों को बढ़ाए जाने की संभावना है।'' आज केरल में जो नए केस सामने आए है उन 44 नए मामलों में से एर्नाकुलम में 12, कोल्लम में 10, तिरुवनंतपुरम में 8, त्रिशूर में 4, कोट्टायम, पलक्कड़, मलप्पुरम, कन्नूर में दो-दो, अलाप्पुझा और इडुक्की में 1-1 ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 10 उच्च जोखिम वाले देशों से और 27 कम जोखिम वाले देशों से आए थे। इन लोगों के संपर्क में आने से सात लोग प्रभावित हुए जो ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com