ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण की चाल तेज- आज इन राज्यों में मिले ओमिक्रॉन के केस

महाराष्ट्र के नागपुर, कर्नाटक और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं, यहां देखें ओमिक्रॉन वेरिएंट के कहां कितने केस सामने आए हैं...
आज इन राज्यों में मिले ओमिक्रॉन के केस
आज इन राज्यों में मिले ओमिक्रॉन के केसSyed Dabeer Hussain - RE

महाराष्ट्र, भारत। पूरी दुनिया में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज हो रही है। एक-एक करके भारत के किसी न किसी राज्‍य में 'Omicron' वेरिएंट के मामले सामने आ रही रहे हैं। अब आज रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर, कर्नाटक और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र के नागपुर में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस :

आज महाराष्‍ट्र के नागपुर में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट की एंट्री हो गई है और पहला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, दक्षिण अफ्रीकी देश बुरकीना फासो से दिल्ली लौटा व्यक्ति की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट दिल्ली में तो निगेटिव आई, लेकिन जब नागपुर एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट हुआ तो इस दौरान वह पॉजिटिव पाया गया, इसके बाद सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जहां वह ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया। इस बारे में नागपुर के म्यूनिसिपल कमिश्नर राधकृष्णन ने बताया कि, ''संक्रमित की उम्र 40 साल है, उसे इलाज के लिए नागपुर AIIMS शिफ्ट किया गया है।''

कर्नाटक में मिला ओमिक्रॉन का तीसरा केस :

इसके अलावा आज कर्नाटक में पहले ही दस्‍तक दे चुका ओमिक्रॉन वेरिएंट का यहां तीसरा केस मिला है। जो शख्स ओमिक्रॉन पॉजिटिव है, वो 34 साल का है और साउथ अफ्रीका से लौटा था। कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. के. सुधाकर ने बताया कि, ''संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 5 प्राइमरी और 15 सेकेंडरी कांटैक्ट को ट्रेस किया गया है। इनके सैंपल्स भी टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर गवर्मेंट हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।''

तो वहीं, चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन संक्रमित का मामला सामने आया है, यहां 20 साल के एक युवक की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिली है, जो 22 नवंबर को इटली से लौटा था। बता दें कि, आज सुबह आंध्र प्रदेश में भी ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आया था।

आज इन राज्यों में मिले ओमिक्रॉन के केस
एक-एक करके राज्‍य में एंट्री कर रहा ओमिक्रॉन, अब आंध्र प्रदेश में मिला पहला केस

अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर अब 37 हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com