नरेंद्र मोदी की भतीजी का पर्स छीनकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ स्नेचिंग के मामले में पर्स छीनकर भागने वाले झपटमारों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
पकड़ा गया नरेंद्र मोदी की भतीजी का पर्स छीनकर भागने वाला
पकड़ा गया नरेंद्र मोदी की भतीजी का पर्स छीनकर भागने वालाSudha Choubey - RE

हाइलाइट्स :

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ स्नेचिंग का मामला।

  • पकड़ा गया एक आरोपी।

  • कई जरूरी दस्तावेज थे, पीड़िता दमयंती बेन के पर्स में

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ स्नेचिंग के मामले में पर्स छीनकर भागने वाले झपटमारों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है। अरेस्ट हुए झपटमार का नाम नोनू है और उसके पास से पीड़िता दमयंती बेन के पर्स और मोबाइल फोन्स बरामद कर लिए गए हैं।

कैश के साथ-साथ कई दस्तावेज :

दरअसल, यह मामला बीते दिन शनिवार का है। शनिवार को एलजी हाउस से चंद कदमों की दूरी पर गुजराती समाज भवन के गेट पर दमयंती बेन को बदमाशों ने लूट लिया था। दमयंती बेन के बैग में करीब 56 हजार रूपये, दो मोबाइल फोन के अलावा पैन कार्ड और अन्य जरूरी कागजात थे। बदमाशों ने इस वारदात को दिल्ली के पॉश इलाकों में से एकसिविल लाइन्स इलाके में अंजाम दिया था।

स्कूटी पर सवार थे बदमाश :

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई की बेटी दमयंती बेन मोदी अमृतसर से दिल्ली लौटीं थी। उनका कमरा सिविल लाइन्स इलाके के गुजराती समाज भवन में बुक था, लिहाज़ा पुरानी दिल्ली से ऑटो से वो अपने परिवार के साथ गुजराती समाज भवन पहुंचीं। गेट पर पहुंचकर वो ऑटो से उतर ही रही थीं कि, तभी स्कूटी सवार दो बदमाश उनका पर्स छीनकर फरार हो गए थे।

कौन है दमयंती बेन :

दमयंती बेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं। वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद इसका सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। जिसमें दो लड़के स्‍कूटी पर सवार दिख रहे हैं। देर रात तक आरोपियों तक पुलिस पहुंच चुकी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com