जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्‍तान की गोलाबारी- एक जवान शहीद, एक घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा के लाम इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाक सेना द्वारा की जा रही इस गोलाबारी में एक जवान शहीद, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्‍तान की गोलाबारी- एक जवान शहीद, एक घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्‍तान की गोलाबारी- एक जवान शहीद, एक घायलSocial Media

जम्मू-कश्मीर, भारत। जम्मू-कश्मीर में एक तरफ भारत की सेना आतंकवादियों का सफाया करने का पूरा मन बना चुकी है, ताे वहीं दूसरी ओर आतंकी वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में बड़ी तबाही मचाने वाले पाकिस्‍तान समर्थित आतंकवादियों की बड़ी साजिश के पर्दाफाश के बाद भारत ने सख्‍ती बढ़ा दी है। तो वहीं, बौखलाहट में आकर पाकिस्तान ने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

पाकिस्‍तान की गोलाबारी में एक जवान शहीद :

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा के लाम इलाके में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान सेना की ओर से की जा रही गोलीबरी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल हो गया। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, ''पाकिस्तान सेना ने शुक्रवार और शनिवार की रात में भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाकर युद्ध विराम का उल्लंघन किया।''

इलाके में रुक-रुक कर हो रही गोलाबारी :

तो वहीं, एक अधिकारी ने कहा, "एक हवलदार रैंक का सेना का जवान गोलीबारी में घायल हो गया, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। गोलीबारी में घायल एक अन्य सैनिक को इलाज के लिए सेना के अस्पताल में ट्रांसफर किया गया। इलाके में रुक-रुक कर गोलाबारी हो रही है।''

बता दें कि, इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मुठभेड़ के दौरान श-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादी मारे थे, जो 26 नवंबर (26/11) के मुंबई हमले की बरसी पर एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में आए थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने ये साजिश को पहले ही नाकाम कर दिया था। तो वहीं, नगरोटा में बड़ी तबाही मचाने वाले पाकिस्‍तान समर्थित आतंकवादियों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश होने के बाद भारत ने भी इस मामले में सख्त तेवर इख्तयार कर सख्‍ती बढ़ा दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com