संसद का बजट 31 से शुरू- 1 को खुलेगा बजट का पिटारा
संसद का बजट 31 से शुरू- 1 को खुलेगा बजट का पिटाराPriyanka Sahu -RE

Parliament Budget Session 2022: संसद का बजट 31 से शुरू- 1 को खुलेगा बजट का पिटारा

Parliament Budget Session 2022 : नए साल में संसद का बजट सत्र दो चरणों में होगा, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा एवं 1 फरवरी को खुलेगा केंद्रीय बजट का पिटारा...

Parliament Budget Session 2022 : देशभर में महामारी कोरोना वायरस के तांडव के बीच इस नए साल 2022 के बजट सत्र की शुरूआत होने की तारीख सामने आ चुकी है।

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू :

दअरसल, नए साल में संसद का बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को शुरू हो जाएंगी, 31 जनवरी को सुबह 11 बजे से राज्य सभा के 256वें सत्र की शुरुआत होगी। संसदीय मामलों की केंद्रीय समिति ने संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक बुलाने की सिफारिश की है।

राष्ट्रपति के संबोधन से सत्र की होगी शुरुआत :

सूत्रों ने संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। दोनों सदनों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन से सत्र की शुरुआत होगी।

1 फरवरी को पेश होगा बजट 2022 :

इसके बाद हर साल की तरह इस साल भी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में देश का केंद्रीय बजट 2022 पेश किया जाएगा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल के बजट से आम आदमी को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। इस बार सारल 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारम का यह चौथा बजट होगा, यानी वह चौथी बार बजट पेश करेंगी और केंद्र की मोदी सरकार का यह दसवां बजट होगा।

बताते चलें कि, इस बार भी बजट डिजिटल माध्यम से टेब से पेश होगा, क्‍योंकि अभी भी महामारी ने अपना कहर बरपा रखा है। बता दें कि, पिछले साल 2021 में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी के बीच संसद में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए देश का पहला पेपरलेस आम बजट पेश किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com