पटियाला झड़प: इंटरनेट सेवाएं की गईं निलंबित
पटियाला झड़प: इंटरनेट सेवाएं की गईं निलंबितSocial Media

पटियाला झड़प: शिवसेना नेता हरीश सिंगला गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं की गईं निलंबित

पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में खालिस्तान के मुद्दे को लेकर शिव सैनिक और खालिस्तान समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। वहीं आज पटियाला में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं।

पटियाला झड़प: बीते दिन शुक्रवार को पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में खालिस्तान के मुद्दे को लेकर शिव सैनिक और खालिस्तान समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस मामले में चार लोगों के घायल होने की खबर है। सरकार ने इस मामले को संभालने के लिए, यहां शुक्रवार शाम को कर्फ्यू लगा दिया था। इसी बीच खबर आई है कि, सरकार ने इस मामले को देखते हुए आज पटियाला में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

इंटरनेट सेवाएं की गईं निलंबित:

पटियाला में शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प के बाद आज शनिवार को पंजाब सरकार द्वारा जारी किए आदेश के अनुसार, सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। वहीं शनिवार को पुलिस भी अलर्ट रही। हालांकि श्री काली माता मंदिर में रोजाना की तरह श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं।

पटियाला झड़प: इंटरनेट सेवाएं की गईं निलंबित
पटियाला झड़प: इंटरनेट सेवाएं की गईं निलंबितSocial Media

पटियाला में लगाया गया कर्फ्यू:

हिंसक झड़प के बाद यहां हालातों को देखते हुए प्रशासन ने पटियाला में दिन में धारा 144 लागू कर दी है, जबकि रात में यहां पर कर्फ्यू लगाया गया है। वहां भारी पुलिस की तैनाती के साथ रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया। आज सुबह 6 बजे ये कर्फ्यू हटा दिया गया है।

पटियाला झड़प: इंटरनेट सेवाएं की गईं निलंबित
पटियाला झड़प: इंटरनेट सेवाएं की गईं निलंबितSocial Media

बता दें कि, कल शुक्रवार को 'खालिस्तान' के मुद्दे को लेकर शिव सैनिक और खालिस्तान समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई यह हिंसक झड़प का सिलसिला दोपहर तीन बजे तक चला। पुलिस ने दोनों पक्षों को मुश्किल से काबू किया।

शिवसेना नेता हरीश सिंगला गिरफ्तार:

वहीं श्री काली देवी मंदिर के पास दो समूहों के बीच कल हुई झड़प में शिवसेना नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया, "कल का माहौल बहुत खराब था अब शांतिपूर्ण है। अभी मंदिर भी खुले हैं और सभी भक्त यहां दर्शन करने आ रहे हैं।"

एसएसपी नानक सिंह ने कही यह बात:

इस मामले में पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने कहा कि, "तथ्यात्मक जानकारी पुलिस और प्रशासन द्वारा आपको समय-समय पर दी जाएगी। आप उसी पर विश्वास करें। यदि कोई गलत सूचना फैलाने की कोशिश करता है, तो आप उस पर विश्वास न करें।"

बताते चलें कि, सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले शुक्रवार को 'खालिस्तान' का स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की थी। जिसके जवाब में शिवसेना (बाल ठाकरे) के प्रदेश कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला ने शुक्रवार को खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकालने का ऐलान किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co