पेगासस : तकनीकी समिति गठित करने का 'सुप्रीम' संकेत, अगले सप्ताह आ सकता है आदेश

उच्चतम न्यायालय ने पेगासस जासूसी के आरोपों की जांच के लिए तकनीकी समिति गठित करने और इस बाबत अगले सप्ताह आदेश सुनाने का गुरुवार को संकेत दिया।
पेगासस : तकनीकी समिति गठित करने का 'सुप्रीम' संकेत, अगले सप्ताह आ सकता है आदेश
पेगासस : तकनीकी समिति गठित करने का 'सुप्रीम' संकेत, अगले सप्ताह आ सकता है आदेशSocial Media

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने पेगासस जासूसी (Pegasus Espionage) के आरोपों की जांच के लिए तकनीकी समिति गठित करने और इस बाबत अगले सप्ताह आदेश सुनाने का गुरुवार को संकेत दिया। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन (Chief Justice NV Raman) की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह मौखिक जानकारी एक अन्य मामले के विशेष उल्लेख के दौरान दी।

न्यायमूर्ति रमन (Justice Raman) ने याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र उदय सिंह (Advocate Chandra Uday Singh) से कहा कि न्यायालय (Court) को इसी सप्ताह आदेश सुनाना था, लेकिन प्रस्तावित तकनीकी समिति के एक प्रस्तावित सदस्य ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के कारण समिति का हिस्सा बनने से इनकार किया है। इसलिए आदेश में देरी हुई है, लेकिन अगले सप्ताह इसमें आदेश जारी कर दिया जाएगा।

मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) ने कहा कि शीर्ष अदालत जल्द ही सदस्यों का नाम तय कर लेगी और अगले सप्ताह आदेश सुनाएगी। गौरतलब है कि न्यायमूर्ति रमन (Justice Raman), न्यायमूर्ति सूर्यकांत (Justice Surya Kant) और न्यायमूर्ति हिमा कोहली (Justice Hima Kohli) की खंडपीठ ने गत 13 सितम्बर को इस मामले में उस वक्त फैसला सुरक्षित रख लिया था, जब केंद्र सरकार (Central Government) ने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर इस मामले में अतिरिक्त हलफनामा दायर करने से इनकार कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com