WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण आज PC कर साजिशों का करेंगे पर्दाफाश
WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण आज PC कर साजिशों का करेंगे पर्दाफाशSocial Media

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण आज PC कर साजिशों का करेंगे पर्दाफाश

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज दोपहर के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस बारे में उन्‍होंने खुद जानकारी देते हुए यह बात कहीं...

दिल्‍ली, भारत। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों की ओर से विराेध प्रदर्शन किया जा रहा है। पहलवान द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद मामला तूल पकड़ा हुआ है। ऐसे में अब यह खबर सामने आ रही है कि, यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज दोपहर के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह एक बड़ी साजिश का शिकार हुए हैं और जब वह "मुंह खोलेंगे तो सुनामी आ जाएगी।"

साजिश का किया जाएगा पर्दाफाश :

बृजभूषण ने नवाबगंज स्थित नंदनीनगर मिनी स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैं विदेश नहीं भागा हूं बल्कि यहीं पर हूं। उनकी सरकार में किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है। सही बोलूं तो मेरे साथ साजिश हुई है जिसका खुलासा मैं शाम को आपके समक्ष करूंगा।"

यहां शनिवार से शुरू हो रही ओपेन नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ने कहा कि चैंपियनशिप में 300 पहलवान भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह 23 जनवरी तक कहीं जाने वाले नहीं है, बल्कि यहीं स्टेडियम में जमे रहेंगे।

गौरतलब है कि तीन बार की राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने गुरुवार को पहलवानों और खेल मंत्रालय की बैठक के बाद कहा था कि खिलाड़ी सिर्फ बृजभूषण का इस्तीफा नहीं बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी चाहते हैं।

उन्होंने कहा था, "यह कुश्ती का दुर्भाग्य होगा, अगर देश की बेटियां सामने आयेंगी और बतायेंगी कि हमारे साथ क्या हुआ था। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उम्मीद कर रहे हैं कि देश की बेटियों को इतना मजबूर न किया जाये कि हमें यह काला दिन देखना पड़े।"

उल्लेखनीय है कि विनेश, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई पहलवान तीन दिन से डब्ल्यूएफआई के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, जहां उन्होंने ङ्क्षसह और महासंघ के कोचों पर यौन उत्पीड़न एवं जान से मारने की धमकी देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

विनेश ने कहा, "बात सिर्फ इस्तीफे की नहीं है, हम इस्तीफा लेकर रहेंगे और अगर मजबूर किया गया तो उन्हें जेल भी भेजेंगे। हम चाहते हैं कि वह इस्तीफा दें और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये। खेल मंत्रालय ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है मगर पहलवान संतुष्ट नहीं हैं और तुरंत कार्रवाई चाहते हैं।"

बृजभूषण को हटाने और कानूनी कार्रवाई की मांग तेज :

बता दें कि, दिल्ली में पहलवानों का धरना जारी है। इस दौरान पहलवानों के दलों ने खेल मंत्रायल के अधिकारियों से मिल बृजभूषण को हटाने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। बीते दिन केंद्र सरकार की ओर से पूर्व पहलवान बबीता फौगाट जंतर-मंतर पर पहुंचीं थी पहलवानों का समर्थन करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था। साथ ही बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने सरकार के प्रतिनिधियों से भेंट की।

तो वहीं, पहलवानों की ओर से गुरुवार को अपना विरोध तेज करने का संकल्प लेने के साथ ही यह कहा- सरकार ने उन्हें आश्वासन तो दिया है, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है और अगर भारतीय कुश्ती महासंघ को तत्काल भंग नहीं किया गया तो वे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। नवीनतम विकास को ट्रैक करने के लिए इस ब्लॉग का अनुसरण करें।

बृजभूषण का त्यागपत्र लेंगे और जेल भी भिजवाएंगे। जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, प्रदर्शन जारी रहेगा। हमारी जान चली जाए मंजूर है, लेकिन कुश्ती के भविष्य को संवारकर ही दम लेंगे।

ओलिंपियन विनेश फौगाट

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण आज PC कर साजिशों का करेंगे पर्दाफाश
पहलवानों के प्रदर्शन पर सियासी पारा हाई, अब तक इन नेताओं ने दिए यह बयान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co