PM हसीना ने PM मोदी को कहा थैंक्स
PM हसीना ने PM मोदी को कहा थैंक्सSocial Media

बांग्लादेश के नागरिकों को बचाने के लिए PM हसीना ने PM मोदी को कहा थैंक्स

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन से बांग्लादेश के 9 नागरिकों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

दिल्‍ली, भारत। रूस-यूक्रेन में छिड़ी युद्ध की जंग जारी है। दोनों देशों के युद्धग्रस्त हालातों के बीच यूक्रेन में भारत के कई नागरिक फंसे हुए थे, इस दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का बुरा हाल था, ऐसे में भारत सरकार द्वारा अपने नागिरकों की स्वदेश वापसी के लिए 'ऑपरेशन गंगा' की शुरुआत कर सभी को वापस भारत लाया गया है, जिसको लेकर कई देशों के राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दे रहे हैं। अब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

बांग्लादेश के 9 नागरिकों को बचाने के लिए कहा धन्यवाद :

दरअसल, इस बारे में सरकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन से बांग्लादेश के 9 नागरिकों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। इस ऑपरेशन के तहत नेपाल और ट्यूनीशिया के छात्रों को भी बचाया गया है।

कब शुरू हुआ था ऑपेरशन गंगा :

ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से विशेष उड़ानों के जरिए भारतीयों को देश वापस लाया गया है। बता दें कि, ऑपेरशन गंगा 26 फरवरी से शुरू किया गया था। दरअसल, रूसी की तरफ से हुए यूक्रेन पर हमलों के बाद यूक्रेन में उड़ानें बंद कर दी गई थीं। ऐसे में भारत ने अपने लोगों को यूक्रेन से निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान की शुरुआत कर वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए रोमानिया का रास्ता चुना गया। इधर, भारतीय दूतावास के मुताबिक सुमी से भारतीय छात्रों को रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के बॉर्डर के जरिये भारत लाया गया है।

हालांकि, अब यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन गंगा पौलेंड में अब लगभग समाप्त हो गया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अब तक करीब 17 हजार से ज्यादा भारतीयों को यूक्रेन से निकालकर स्वदेश लाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co