गुजरात के सुरेंद्रनगर में PM मोदी की जनसभा रैली
गुजरात के सुरेंद्रनगर में PM मोदी की जनसभा रैली Social Media

गुजरात के सुरेंद्रनगर में PM मोदी की जनसभा रैली, संबोधन में कही ये बातें...

गुजरात के सुरेंद्रनगर में PM मोदी ने जनसभा रैली को संबोधित कर कहा- मैंने कहा कि नर्मदा योजना का सबसे बड़ा लाभ किसी भी जिले को मिलेगा, सुरेंद्रनगर जिले को मिलेगा और आज वह लाभ आप तक पहुंच गया है।

गुजरात, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को अपने गुजरात मिशन के तहत सुरेंद्रनगर में जनसभा रैली की।

गुजरात के सुरेंद्रनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा रैली को संबोधित कर कहा- मैंने कहा कि नर्मदा योजना का सबसे बड़ा लाभ किसी भी जिले को मिलेगा, सुरेंद्रनगर जिले को मिलेगा और आज वह लाभ आप तक पहुंच गया है। मैं जानता हूं कि गुजरात में घर-घर 24 घंटे बिजली पहुंचाना एक कठिन काम है, लेकिन मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। मैं कड़ी मेहनत करता हूं और काम करके दिखाता हूं। हमारा सुरेंद्रनगर जिला नमक बनाने में एक है। भारत के 80% नमक का उत्पादन गुजरात में होता है। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है।

भगवा हर जगह दिख रहा है, गुजरात में प्रो-इंकंबेंसी प्रथा हुआ करती थी, लेकिन राज्य के लोगों ने इसे बदल दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्‍होंने बताया कि, ''पहले के जमाने में गुजरात में उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ता था, आज दूसरे राज्यों के युवा गुजरात की धरती पर पढ़ने आते हैं। आज बीजेपी सरकार ने लगभग 100 विश्वविद्यालयों का निर्माण किया है. इसमें पांच गुना वृद्धि हुई है। मैं वार महोत्सव में अपमान को निगलता हूं क्योंकि मैं इस देश के 130 करोड़ लोगों का भला करना चाहता हूं, मैं इस भारत को एक विकसित भारत बनाना चाहता हूं।''

भारत जोड़ो यात्रा पर PM मोदी का तंज :

इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी ने अपनी इस जनसभा रैली में संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में की जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि, ''जिन लोगों को सत्ता से बाहर धकेल दिया गया है अब वह सत्ता में आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस अहंकार की भाषा बोलती है, वो औकात की बात करते हैं। कहते हैं कि औकात दिखा देंगे। हमारी औकात बस सेवा करने की है, वो राज खानदान से हैं और हम सेवादार हैं। हमारा काम गुजरात को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है।''

  • मैं जानता हूं कि गुजरात में घर-घर 24 घंटे बिजली पहुंचाना एक कठिन काम है, लेकिन मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी है, मैं कड़ी मेहनत करता हूं और काम करके दिखाता हूं।

  • मैं सर्वप्रथम साधु-संतों का ह्रदय से धन्यवाद करता हूं और मुझे विश्वास है कि संतों की कृपा कभी क्षीण नहीं होती। संतों के वचन कभी टलते नहीं,यही मेरा सौभाग्य है, यही हम सबका सौभाग्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com