तमिलनाडु के डॉ. MGR यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में PM मोदी का संबोधन

तमिलनाडु के डॉ. MGR चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-हमारी सरकार ने तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की अनुमति दी है।
तमिलनाडु के डॉ. MGR यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में PM मोदी का संबोधन
तमिलनाडु के डॉ. MGR यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में PM मोदी का संबोधनTwitter

दिल्‍ली, भारत। तमिलनाडु के डॉ. एम.जी.आर. चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम संबोधित किया।

17,591 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा किया प्रदान :

तमिलनाडु के डॉ. एम.जी.आर. चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में PM मोदी ने कुल 17,591 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किया गया। इसके साथ ही अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मुझे बताया गया है कि आज 21,000 से ज़्यादा उम्मीदवारों को डिग्री और डिप्लोमा मिल रहा है, इनमें से 70% महिलाएं हैं। हर क्षेत्र में महिलाओं को नेतृत्व करते देखना गर्व और खुशी की बात है।

पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों की संख्या 24,000 बढ़ाई गई है, इसमें 2014 की तुलना में 80% की बढ़ोतरी हुई है। 2014 में देश में सिर्फ छह एम्स थे। पिछले छह वर्षों में हमने देश भर में 15 और एम्स को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

11 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की अनुमति :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया- हमारी सरकार ने तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की अनुमति दी है। ये कॉलेज उन जिलों में स्थापित किए जाएंगे, जहां वर्तमान में मेडिकल कॉलेज नहीं है। इनमें से प्रत्येक कॉलेज के लिए, भारत सरकार 2,000 करोड़ रुपये देगी। लोग महामारी के बाद से डॉक्टरों का अधिक सम्मान करते हैं, क्योंकि वे अपने पेशे के बारे में अधिक जानते हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि, काम करते समय अपनी सूझबूझ बनाए रखें। यह आपको अपने रोगियों को खुश करने और उनका मनोबल ऊंचा रखने में मदद करेगा।

भारत ने दुनिया को उम्मीद की किरणें दीं :

PM मोदी ने आगे ये भी कहा, ''कोरोना काल के संकट के समय में भारत ने दुनिया को उम्मीद की किरणें दीं। अब भारत के स्वास्थ्य इकोसिस्टम को नई नजरों, नए सम्मान और नई साख के साथ देखा जा रहा है। दुनिया का भारत की ओर उम्मीदों की नजरों से देखना का मतलब यह भी है कि, अब हमारे युवाओं के कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। कोरोना दुनिया के लिए एक झटके की तरह आया लेकिन ऐसे में भारत ने दुनिया के लिए काम किया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co