मतदाताओं के नाम PM का संबोधन-BJP ने सभी जरूरतों को पूरा करने का लिया संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा- बंगाल के ये चुनाव सिर्फ सत्ता बदलने के लिए नहीं हैं, बल्कि इन चुनावों में मैं एक आकांक्षी, एक आशावादी पश्चिम बंगाल को उभरते देख रहा हूं।
मतदाताओं के नाम PM का संबोधन-BJP ने सभी जरूरतों को पूरा करने का लिया संकल्प
मतदाताओं के नाम PM का संबोधन-BJP ने सभी जरूरतों को पूरा करने का लिया संकल्पTwitter

दिल्‍ली, भारत। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई जनसभा व रैलियां कर कमल खिलाने का जोरदार प्रचार किया है और आज उन्‍होंने बीरभूम, कोलकाता, मालदा और मुर्शिदाबाद के मतदाताओं को संबोधित किया।

बंगाल के चुनाव सिर्फ सत्ता बदलने के लिए नहीं :

मतदाताओं को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा- भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए सभा की तैयारी की थी, लेकिन परिस्थितिवश मेरा बंगाल आना आज संभव नहीं है। पश्चिम बंगाल के ये चुनाव सिर्फ सत्ता बदलने के लिए नहीं हैं, बल्कि इन चुनावों में मैं एक आकांक्षी, एक आशावादी पश्चिम बंगाल को उभरते देख रहा हूं।

बंगाल पक्षपात से मुक्त शासन के लिए मतदान कर रहा :

PM मोदी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल पक्षपात से मुक्त शासन के लिए मतदान कर रहा है। लोगों को रोजगार के अवसरों की तलाश है, रहने में आसानी और व्यवसाय करने में आसानी। बीजेपी ने ऐसी सभी जरूरतों को पूरा करने का संकल्प लिया है।''

शांति, सुरक्षा और विकास की एक ललक बंगाल में देखने को मिल रही है। पश्चिम बंगाल, आज एक ऐसे शासन के लिए लालायित है जहां सरकार का हर विभाग, अपना काम करे, अपना दायित्व निभाए। भेदभाव से मुक्त, सद्भाव से युक्त, व्यवस्था के लिए पश्चिम बंगाल वोट दे रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी ने बताया- भारत में रिकॉर्ड निवेश आ रहा है। हम चाहते हैं कि, इसका एक बड़ा हिस्सा उद्योग और रोजगार के हर रूप को बढ़ावा देने के लिए बंगाल में इस्तेमाल किया जाए। इसे सुनिश्चित करने के लिए भाजपा सरकार पूरी कोशिश करेगी। छात्रों को स्कूल के दिनों से ही उद्योग से जुड़ने की जरूरत है, उन्हें उनकी प्राथमिकताओं और उनकी भाषा के अनुसार शिक्षा दी जानी चाहिए - एनईपी के मूल में ये सभी सिद्धांत हैं।

PM मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें-

  • पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पिछले 18 हजार रुपये बंगाल के हर किसान को मिले इसके लिए सरकार बनते ही काम शुरू किया जाएगा।

  • कोलकाता की तो पहचान "सिटी ऑफ जॉय" के रूप में रही है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से इसको सिटी ऑफ फ्यूचर के रूप में विकसित किया जाएगा।

  • पीएम आवास योजना के अंतर्गत देश भर में हमारी सरकार द्वारा गरीबों के लिए दो करोड़ से अधिक घर बनवाए गए हैं। बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए घर निर्माण की गति को बहुत तेजी से बढ़ाया जाएगा।

  • बहनों-बेटियों की सक्रिय भागीदारी के बिना विकास अधूरा है। भाजपा सरकार की ये कोशिश है कि बेटियों के जन्म से लेकर बुढ़ापे तक उनको हर वो सुविधा और प्रोत्साहन मिले, जिससे वो बेहतर समाज का निर्माण कर सके।

  • टीके के दौरान भी, टीके के बाद भी, मास्क जरूरी है, पूरे चेहरे को मास्क से ढंकना जरूरी है। दवाई भी, कड़ाई भी, इस मंत्र को हमें याद रखना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co