बजट वेबिनार में बोले PM मोदी- फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर सरकार का विजन साफ

वित्तीय सेवा क्षेत्र के बजट के कार्यान्वयन पर वेबिनार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और कहा-देश के फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर सरकार का विजन बिल्कुल साफ है।
बजट वेबिनार में बोले PM मोदी- फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर सरकार का विजन साफ
बजट वेबिनार में बोले PM मोदी- फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर सरकार का विजन साफTwitter

दिल्‍ली, भारत। इस दशक का भारत की केंद्रीय सरकार का आम बजट 1 फरवरी, 2021 को प्रस्तुत हो चुका है और अब राज्‍याें की सरकारें अपने प्रदेश का पिटारा खोल रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दिनोंं आज बजट पर वेबिनार को संबोधित कर रहे हैं। हेल्थ सेक्टर में बजट प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन के बाद आज PM मोदी ने वित्तीय सेवा क्षेत्र के बजट के कार्यान्वयन पर वेबिनार को संबोधित किया।

फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर सरकार का विजन बिल्कुल साफ :

वित्तीय सेवा क्षेत्र के बजट के कार्यान्वयन पर वेबिनार में PM मोदी ने कहा- देश के फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर सरकार का विजन बिल्कुल साफ है। देश में कोई भी Depositor हो या कोई भी Investor, दोनों ही Trust और Transparency अनुभव करें, ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। देश की वित्तीय व्यवस्था चलती हुई अगर किसी एक बात पर टिकी हुई है तो वो है- विश्वास। विश्वास अपनी कमाई की सुरक्षा का। विश्वास निवेश के फलने फूलने का। विश्वास देश के विकास का।

सामान्य परिवारों की कमाई की सुरक्षा गरीब तक सरकारी लाभ की प्रभावी और लीकेज फ्री डिलीवरी, देश के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े निवेश को प्रोत्साहन, ये सभी हमारी प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी ने ये भी बताया, ''आत्मनिर्भर भारत सिर्फ बड़े उद्योगों या बड़े शहरों से नहीं बनेगा। आत्मनिर्भर भारत छोटे-छोटे शहरों के, गांवों के लोगों के परिश्रम से बनेगा। आत्मनिर्भर भारत किसानों से, कृषि उत्पादों को बेहतर बनाने वाली इकाइयों से बनेगा।''

  • हमारे Fintech Start ups आज बेहतरीन काम कर रहे हैं और इस सेक्टर में हर संभावनाओं को एक्स्प्लोर कर रहे हैं।

  • कोरोना काल में भी जितनी Start Up Deals हुई हैं, उनमें हमारे Fintechs की हिस्सेदारी बहुत अधिक रही है।

  • मुद्रा योजना से ही बीते सालों में करीब 15 लाख करोड़ रुपए का ऋण छोटे उद्यमियों तक पहुंचा है। इसमें भी लगभग 70% महिलाएं हैं और 50% से ज्यादा दलित, वंचित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के उद्यमी हैं।

  • सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इसका मंत्र फाइनेंशल सेक्टर पर स्पष्ट दिख रहा है।

  • आज गरीब हो, किसान हो, पशुपालक हो, मछुआरे हो, छोटे दुकानदार हो सबके लिए क्रेडिट एक्सेस हो पाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com