PM समेत अन्य नेताओं ने स्थापना दिवस की दी बधाई
PM समेत अन्य नेताओं ने स्थापना दिवस की दी बधाई Social Media

उत्तराखंड के लोगों को PM समेत अन्य नेताओं ने स्थापना दिवस की दी बधाई एवं शुभकामनाएं

उत्तराखंड के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने ट्वीट के जरिए प्रखंड के दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड राज्‍य का आज 9 नवंबर को स्‍थापना दिवस है, इस राज्‍य ने अपनी स्थापना के 22 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उत्तराखंड के लोगों को स्थापना दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी करते हुए अपने बधाई संदेश में लिखा- उत्तराखंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई। यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से जुड़ा राज्य है। इस राज्य के लोग राष्ट्र निर्माण में कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। आने वाले वर्षों में उत्तराखंड ऐसे ही प्रगति करता रहे।

उत्तराखंड दिवस पर 'देव भूमि' के निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए इसने विकास के अनेक प्रतिमान स्थापित किए हैं। मेरी कामना है कि उत्तराखंड संस्कृति और पर्यावरण का संतुलन बनाते हुए विकास के पथ पर सदैव अग्रसर होता रहे।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्म

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- अद्वितीय नैसर्गिक सौंदर्य एवं अपरिमित जैव विविधता से परिपूर्ण, देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की सभी उत्तराखंड वासियों को हार्दिक बधाई!पावन देवभूमि उत्तराखंड विकास के नित-नए कीर्तिमान स्थापित करे, यही कामना है।

देवभूमि उत्तराखंड प्राकृतिक संपदाओं और सुंदरता से भरा हुआ राज्य है। इस प्रदेश की अद्वितीय सभ्यता भारत को और भी अधिक खूबसूरत बनाती है। उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ-साथ सनातन संस्कृति और सभ्यता को संजोये देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की प्रदेश के सभी बहनों-भाइयों को शुभकामनाएं देता हूँ। प्रदेश ऐसे ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे यही कामना करता हूँ।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

सुरम्य प्राकृतिक सौंदर्य से पूर्ण, देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री पुष्‍कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रगतिरत उत्तराखंड के समृद्धि व उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

प्राकृतिक सुरम्यता व सुष्मिता से पूरित तथा भारतीय सभ्यता व संस्कृति की पावन संगम स्थली देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा

प्राकृतिक सौंदर्य और भारतीय संस्कृति के अनूठे संगम की भूमि, देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी बहनों एवं भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं...

नरेंद्र सिंह तोमर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com