आजादी के जश्‍न मनाने के एक दिन पहले PM मोदी ने 14 अगस्त को लेकर किया यह बड़ा ऐलान

देशभर में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का PM मोदी ने निर्णय लिया और ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा- देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
आजादी के जश्‍न मनाने के एक दिन पहले PM मोदी ने 14 अगस्त को लेकर किया यह बड़ा ऐलान
आजादी के जश्‍न मनाने के एक दिन पहले PM मोदी ने 14 अगस्त को लेकर किया यह बड़ा ऐलानTwitter

दिल्‍ली, भारत। आजादी का जश्‍न मनाएं जाने या कहे स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानी आज 14 अगस्‍त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है कि, देशभर में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ (Partition Horrors Memorial Day) के रूप में मनाया जाएगा। अब भारत हर साल इस तारीख को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद करेगा।

बंटवारे के दौरान लोगों को जो दर्द सहना पड़ा उसे नहीं भूल सकते :

दरअसल, भारत को अंग्रेजों से 15 अगस्त को मिली आजादी के एक दिन पहले (14 अगस्त) को पाकिस्तान एक अलग देश बन गया था। भारत-पास्तिान के बंटवारे के दौरान लोगों को जो दर्द सहना पड़ा, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस दौरान काफी दंगे हुए, जिसमें लाखों लोगों को अपना घर-बार, जमीन जायदाद सब कुछ छोड़ने के साथ ही अपनी जान से तक हाथ धोना पड़ा था। इसी के चलते अब आज शनिवार को PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान बंटवारे की याद में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में हाल ही में PM मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिए जानकारी दी है।

देश के बंटवारे के दर्द को कभी नहीं भुलाया जा सकता :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com