वाराणसी में कोरोना की चिंताजनक स्थिति, अधिकारियों-डॉक्टरों संग PM की मीटिंग

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना स्थिति की समीक्षा करने के लिए सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम बैठक करेंगे, जिसमें ये सभी शामिल होंगे...
वाराणसी में कोरोना की चिंताजनक स्थिति, अधिकारियों-डॉक्टरों संग PM की मीटिंग
वाराणसी में कोरोना की चिंताजनक स्थिति, अधिकारियों-डॉक्टरों संग PM की मीटिंगTwitter

उत्‍तर प्रदेश, भारत। भारत में कोविड 1 से ज्‍यादा कोविड 2 वायरस अपना असली रंग बता रहा है। देशभर के राज्‍यों में कोरोना के बेकाबू होने से स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना का खौफ बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री कोरोना कंट्रोल करने के लिए पूरी नजर रखें हुए हैं और आज वे यूपी के वाराणसी में कोरोना स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक करेंगे।

टॉप अधिकारियों-डॉक्टरों संग PM मोदी की बैठक :

दरअसल, महामारी कोराना का विस्‍फोट इतना भीषण है कि, कई राज्‍यों में हालत बहुत खराब है, जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। यहां कोरोना के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। तो वहीं, वाराणसी में कोरोना को लेकर टॉप अधिकारियों-डॉक्टरों संग PM मोदी सुबह 11 बजे अहम बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बात की पुष्टि हुई है।

सुबह 11 बजे बैठक करेंगे PM :

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सामने आई ट्वीट में बताया गया है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। वाराणसी में कोरोना वायरस से लड़ रहे शीर्ष अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर इस बैठक में शामिल होंगे।

यूपी में कोरोना बेकाबू होने से लगा लॉकडाउन :

बता दें कि, यूपी में कोरोना दिन पर दिन बेकाबू हो रहा है। शनिवार को प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 27,357 कोरोना के नए मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हुई। 7831 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की तादाद अब 170059 हो गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में आज एक दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया है। तो वहीं, देश में संक्रमण का आंकड़ा अब दो लाख काे टच करके आगे बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आज की रिपोर्ट में देश में एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 2 लाख 34 हजार 692 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 1,341 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com