राजस्थान के नागौर हादसे पर दुख जताते हुए PM मोदी ने PMNRF से अनुग्रह राशि की दी मंजूरी

राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है और PM मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों एवं घायलों को PMNRF से अनुग्रह राशि देने की मंज़ूरी दी है...
राजस्थान के नागौर हादसे पर दुख जताते हुए PM मोदी ने PMNRF से अनुग्रह राशि की दी मंजूरी
राजस्थान के नागौर हादसे पर दुख जताते हुए PM मोदी ने PMNRF से अनुग्रह राशि की दी मंजूरीSyed Dabeer Hussain - RE

राजस्‍थान, भारत। राजस्थान के नागौर जिले के श्रीबालाजी कस्बे बाईपास के पास आज ट्रक और क्रूजर की जोरदार भिड़ंत से भीषण हादसा हुआ है और इस हादसे में 11 लोग असमय ही काल के गाल में समा गए, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अब इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख व्यक्त कर मुआवजे का ऐलान किया है।

नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है :

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख व्यक्त किया है, तो वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के ट्वीट के अनुसार, PM मोदी ने कहा- राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के नागौर दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंज़ूरी दी है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

PMO

दर्शन के लिए जाते वक्त हुआ हादसा :

मिली जानकारी के मुताबिक, 12 सीटर जीप (तूफान) में 18 लोग सवार थे और यह सभी लोग राजस्थान के रामदेवरा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी ट्रक और क्रूजर की भिड़ंत होने से यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की यात्रियों के वाहन के परखच्चे उड़ गए, मौके पर चीखपुकार मच गई, पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि, हादसे में मारे गए सभी लोग मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के हैं।

हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने लिखा- राजस्थान के नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास भीषण सड़क हादसे में उज्जैन के 11 भाई बहनों के असमय निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ऊं शांति, दुख की इस घड़ी में वे और राज्य के सभी नागरिक प्रभावितों के साथ हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com