देश में 2 कोरोना वैक्सीन आते ही PM मोदी ने कोविड मुक्त होने की जताई उम्मीद

देश में 2 कोरोना वैक्सीन की मंजूरी को PM मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक मोड़ बताते हुए वैक्सीन बनाने में जुटे सभी वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया और देश के कोविड मुक्त होने की उम्मीद जताई।
देश में 2 कोरोना वैक्सीन आते ही PM मोदी ने कोविड मुक्त होने की जताई उम्मीद
देश में 2 कोरोना वैक्सीन आते ही PM मोदी ने कोविड मुक्त होने की जताई उम्मीदTwitter

दिल्ली, भारत। भारत में महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा आज रविवार को भारत में कोरोना वायरस की 2 वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी देकर बड़ी खुशखबरी दी है। इसी के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिये देशवासियों को वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने पर बधाई दी है।

कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिको को पीएम का धन्यवाद :

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीन की मंजूरी को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक मोड़ बताते हुए वैक्सीन बनाने में जुटे सभी वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया है और अपने ट्विटर अकाउंट से लगातार तीन ट्वीट साझा कर देश के कोविड मुक्त होने की उम्मीद जताई है। PM मोदी ने अपने पहले ट्वीट में कहा, "डीसीजीआई का कदम भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बेहद अहम साबित होगा। 'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' के जरिए देश को कोरोना मुक्त बनाने में मदद मिलेगी, वैक्सीन बनाने में जुटे सभी वैज्ञानिकों को धन्यवाद।''

पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ''देश के नागरिकों के लिए गर्व की बात है कि जिन दोनों वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है उनका निर्माण भारत में ही हुआ है। यह दिखाता है कि आत्मनिर्भर भारत बनाने की मुहिम में देश के वैज्ञानिक कितनी मेहनत कर रहे हैं।''

इस दौरान पीएम मोदी कोविड युद्धाओं को धन्यवाद देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ''हम डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, पुलिस, सफाई कर्मचारी और सभी कोविड युद्धाओं के शुक्रगुजार हैं। कोविड युद्धाओं ने बेहद ही मुश्किल हालात में शानदार काम किया है, लोगों की जान बचाने के लिए हम सदा उनके आभारी रहेंगे।"

बता दें कि, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com