PM मोदी ने आडवाणी को घर जाकर दी जन्मदिन की बधाई- केक काटकर मनाया बर्थडे

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज 93वां जन्मदिन है, इस मौके पर PM मोदी उनके घर पहुंचे और उन्‍हें जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही तमाम नेताओं का भी बधाई देने का तांता लगा हुुआ है...
PM मोदी ने आडवाणी को घर जाकर दी जन्मदिन की बधाई- केक काटकर मनाया बर्थडे
PM मोदी ने आडवाणी को घर जाकर दी जन्मदिन की बधाई- केक काटकर मनाया बर्थडेPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष व भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नींव रखने वाले नेताओं में शामिल रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज 8 नंवबर को जन्‍मदिन है, वे अपना 93वें जन्मदिन मना रहे है। उनके बर्थडे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के निवास पर जाकर बधाई दी है।

लॉन में केक काटकर मनाया बर्थडे :

लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचते ही PM मोदी ने पहले लालकृष्ण आडवाणी को पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और पैर छूकर आर्शीवाद लिया। इस दौरान भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां मौजूद रहे। इसके बाद घर के लॉन में PM मोदी के साथ मिलकर आडवाणी ने केक काटकर बर्थडे मनाया।

PM मोदी ने आडवाणी को घर जाकर दी जन्मदिन की बधाई- केक काटकर मनाया बर्थडे
PM मोदी ने आडवाणी को घर जाकर दी जन्मदिन की बधाई- केक काटकर मनाया बर्थडेPriyanka Sahu -RE

इसके बाद काफी देर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई। इस दौरान अमित शाह के अलावा आडवाणी जी की बेटी प्रतिभा आडवाणी भी वहां मौजूद रहीं।

ट्वीट कर की लंबी आयु की कामना :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा- भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।

तमाम नेताओं ने दी जन्‍मदिन की शुभकानाएं :

गृहमंत्री अमित शाह ने भी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और ट्वीट में लिखा- आदरणीय आडवाणी जी ने अपने परिश्रम और निस्वार्थ सेवाभाव से न सिर्फ देश के विकास में अहम योगदान दिया बल्कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा के विस्तार में भी मुख्य भूमिका निभाई, उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूं।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी आडवाणी को बधाई देते हुए कहा, ''भारत के पूर्व डिप्टी पीएम और हमारे मार्गदर्शक प्रकाश को बधाई देते हुए श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।''

राजनीति में अपने समर्पण व सिद्धांतों से करोड़ों कार्यकर्ताओं के आदर्श, देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर से आपके आरोग्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया- जनसंघ, भाजपा के महान नेता एवं पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी जुग जुग जिएं, स्वस्थ रहें। उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com