PM मोदी ने जवानों से की बातचीत
PM मोदी ने जवानों से की बातचीतSocial Media

अग्निवीरों के पहले बैच का हौसला बढ़ाने आज PM मोदी ने जवानों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अग्निवीरों से बातचीत की है। इस दौरान अग्निवीरों को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को यह मंत्र दिया...

दिल्‍ली, भारत। केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल जून में सेना में नए जवानों की भर्ती के लिए अग्निवीर योजना लॉन्च की गई थी, इस योजना के तहत जवानों को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। इस बीच अग्निवीरों का हौसला बढ़ाने आज 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अग्निवीरों से बातचीत भी की है।

PM ने अग्निपथ योजना के पहले बैच के जवानों को किया संबोधित :

दरअसल, अग्निवीर योजना लॉन्च के बाद विभिन्न आर्मी कैंपों में पहले बैच में तीनों सेनाओं के करीब 40 हजार अग्निवीर है, इन सभी जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। इस बीच आज 40 हजार अग्निवीरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित कर जवानों को यह मंत्र दिया है। उन्‍होंने अग्निवीरों की क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि, ''उनकी भावना सशस्त्र बलों की बहादुरी को दर्शाती है, जिसने हमेशा राष्ट्र के झंडे को ऊंचा रखा है। इस अवसर के माध्यम से वे जो अनुभव प्राप्त करेंगे, वह जीवन के लिए गर्व का स्रोत होगा। नया भारत नए जोश से भरा हुआ है और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास चल रहे हैं।''

तकनीकी रूप से उन्नत सैनिक हमारे सशस्त्र बलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। युवाओं की वर्तमान पीढ़ी में विशेष रूप से यह क्षमता है। इसलिए अग्निवीर आने वाले समय में हमारे सशस्त्र बलों में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। यह योजना महिलाओं को और सशक्त बनाएगी। वह तीनों बलों में महिला अग्निवीरों को देखने के लिए उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

क्या है अग्निपथ योजना ?

दरअसल, पिछले साल भारत की मोदी सरकार अग्निपथ स्‍कीम के जरिए 4 साल के लिए सुवाओं को सेना में भर्ती करने का सुनहरा अवसर लाई, जिसमें आयुसीमा साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष तक तय की गई थी। सरकार इस योजना के तहत, युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा, इस दौरान अग्निवीरों को 4.76 लाख से लेकर 6.92 लाख रुपए तक सालाना वेतन, भत्ता, मेडल और अवार्ड दिए जाएंगे। चार साल होने के बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा, जबकि बाकि 75 फीसदी अग्निवीर रिटायर हो जाएंगे एवं अग्निवीरों को साल में कुल 30 छुट्टियां मिलेंगी।

रिटायरमेंट के बाद मिलेगा ये फायदा -

  • अग्निवीरों की सैलरी से पीएफ का डिडक्शन (PF Deduction) नहीं होगा।

  • देश के लिए चार साल की सेवा खत्म होने यानी रिटायरमेंट के बाद करीब 12 लाख रुपये प्रत्येक अग्निवीर को मिलेंगे।

  • चार साल पूरे होने पर सभी उम्मीदवार 'सेवा निधि' के हकदार होंगे।

  • देश की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि मिलेगी एवं 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर मिलेगा।।

  • 4 साल के कार्यकाल के बाद अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल किया जाएगा, जहां वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सकेंगे।

  • इतना ही नहीं चार साल की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निध‍ि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्‍यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा।

  • अग्निवीरों को सैलरी के अलावा भत्‍ते भी मिलेंगे, इनमें रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे।

  • सर्विस के दौरान (Agniveer salary) डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्‍ट भी मिलेगा।

  • इसके अलावा सेवा निधि पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा, सेवा निधि पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com