Paralympic चैंपियन खिलाड़ियों से PM मोदी का संवाद
Paralympic चैंपियन खिलाड़ियों से PM मोदी का संवादSocial Media

Paralympic चैंपियन खिलाड़ियों से PM मोदी का संवाद, जानें क्‍या हुई बातचीत

पैरालिंपिक 2020 के चैंपियन भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात में बोले PM मोदी कहा- आप लोगों की मेहनत से परिवार और समाज में परिवर्तन होगा...

दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार भारतीय खिलाड़ियों संग मुलाकात कर रहे हैं। अब आज रविवार (12 सितंबर) को उन्‍होंने Paralympic 2020 के चैंपियन भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की है।

कुछ न कुछ संकल्प लीजिए :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Paralympic 2020 के चैंपियन भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान कहा- हम 15 अगस्त 2023 तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने वाले हैं। आज़ादी का अमृत महोत्सव इस पूरे कार्यकाल में आप देश को क्या दे सकते हैं, अपने आस-पास के लोगों को, स्कूल के बच्चों को और नौजवानों को कैसे प्रोत्साहित कर सकते हैं। कुछ न कुछ संकल्प लीजिए।

खेल के अतिरिक्त कोई ज़िम्मा लें और उसे समय दें। लोग आपकी बात को, आपके व्यवहार को बहुत स्वीकार करेंगे। देश में बदलाव लाने में आप बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

तो वहीं, जिन खिलाड़ियों को मेडल नहीं मिला है उनके बारे में PM मोदी ने कहा- वो दुखी नहीं हों, ये दिमाग से निकाल दीजिए। आगे की तैयारी करें, आप वहां पहुंचे यही बहुत बड़ी बात है।आप लोगों की मेहनत से परिवार और समाज में परिवर्तन होगा, जिन बच्चों की खेल में रुचि होगी, उन्हें उनके माता-पिता अब खेल की तरफ जाने के लिए खुद प्रोत्साहित करेंगे।

बातचीत में PM मोदी से पैरालंपिक खिलाड़ियों ने कहा-

  • एक खिलाड़ी ने बताया- मेरी मां बहुत खुश है, उनको लोग पहचानने लगे हैं। उन्हें मुझ पर गर्व है।

  • एक पैरालंपिक खिलाड़ी ने कहा- मेरा ये पहला पैरालंपिक था, मैं अगली बार मेडल लेकर जरूर लाऊंगा। अन्य देशों के खिलाड़ी मुझसे कहते हैं कि, उनके प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति उनसे सीधे बात नहीं करते हैं, लेकिन आप कर रहे हैं, इससे हम बहुत खुश हैं।

  • तो वहीं, बातचीत के दौरान एक अन्य पैरालंपिक खिलाड़ी ने पीएम मोदी से पूछा कि, ''आपको इतना सबकुछ याद कैसे रहता है? इसपर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि, ''जब आप किसी चीज में इनवॉल्व हो जाते हैं तो आपको याद नहीं करना पड़ता है। जब अपनापन हो जाता है तो याद करने की जरूरत नहीं होती है।''

बता दें कि, भारत ने इस बार पैरालंपिक में 19 मेडल जीते हैं, इसमें से 5 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com